केवीके ग्वालियर को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केन्द्र पुरस्कार

केवीके ग्वालियर को मिला राष्ट्रीय उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केन्द्र पुरस्कार

ग्वालियर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के 94वें स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालियर को कृषि के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केन्द्र प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार केन्द्रीय कृषि मंत्री, मान. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एस. के. राव एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालियर के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डा. राज सिंह कुशवाह को नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालियर के सभागार में भी किया गया जिसमें डा. वाई.पी.सिंह, निदेशक विस्तार सेवाऐं, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि., डा. एस.एस. तोमर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्वालियर जिले के लगभग 200 किसान उपस्थित रहे।