विश्व युवा दिवस पर ग्रामीणो ने रक्षा सूत्र बांध कर पौधा सुरक्षा की ली जिम्मेदारी
पंच ’ज’ आधारित विकास टिकाउ , देश के विकास में युवाओ की भागीदारी महत्वपूर्ण: मीनाराजे अध्यक्ष
पन्ना, विन्ध्याचल पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा आदिवासी बाहुल्य ग्राम बनहरीखुर्द हनुमतपुर ग्राम पंचायत का आश्रित गांव है। जनपद अजयगढ से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है। रिलायंस फाउन्डेसन , समर्थन संस्था एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्य ’’एक पेंड मां के नाम ’’ में सैकड़ो माताओ बहनो एवं भाईयो ने भाग लिया तथा रक्षासूत्र बांधकर पौधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
जनपद पंचायत अजयगढ़ से पंचायत समन्वय अधिकारी नवल किशोर पटेल सचिव ग्राम पंचायत विद्वा वाई अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाराजे ,एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती भन्नू बाई कोदर सरपंच हनुमतपुर ने समुदाय की भागीदारी एवं पंचायत मित्रो, जल मित्रो के कार्य की सराहना की । पौधारापेण की तैयारी को देखा और अपने उद्बोधन में कहा की हमारी सस्कृति में जल,जगल,जमीन,जानवर एवं जन महत्वपूर्ण है, ग्राम के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । टिकाउ विकास का आधार ’’पंच ज’’ से ही होगा । कृषि समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने कहा की प्राकृतिक खेती से हमारा शरीर निरोगी होगा सबको अपनाना चाहिये सरकार सहयोग भी कर रही है। युवा दिवस आज मनाया जा रहा है देश की आधी आबादी युवा है जिससे विकास की संभावना है। समाज सेवी पुष्पराज सिंह परमार ने कहा की समर्थन संस्था के प्रयास जमीनी है ,सैकड़ो युवा इस बात के गवाह है, पौधारोपण की तैयारी एवं ग्रामीणो को जन सहयोग बहुत ही सराहनीय है ,पौधारोपण से ज्यादा उसकी सुरक्षा की आवश्यकता है जो यहां पर देखने को मिल रही हैं । ग्रामीणो ने खेती के लिये बिजली की समस्या बताई ,मान्नीय अध्यक्ष महोदया ने टान्सफारमर लगवाने की वात कही है। कार्यक्रम में रिलायंस फाउन्डेसन के जिला परियोजना प्रबंधक नीरज कुशवाहा, तकनीकी सलाहकार प्रदीप तिवारी, समर्थन के बरिष्ठ साथी आशीष विश्वास ने जल को बचाना एवं पौधा लगाना एक दूसरे के पूरक है, एक के बिना दूसरा हो ही नही सकता । जिला समन्वयक प्रदीप पिड़िहा ने पौधारोपण की सुरक्षा एवं रखरखाव की अपील ग्रामीणो से की । समर्थन टीम से फरीदा बी, मीत पटेल, विनीत द्विवेदी दीपक चौधरी,लखन लाल शर्मा, विकास मिश्रा,रोहिनी सिंह, शुशील कुमार सेन एवं कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र तिवारी ने किया । कार्यक्रम में अटल भू जल के सेंक्टर प्रभारी भरत मिश्रा,साहिव सिंह चंन्देल ने भागीदारी की । गांव के विशेष सहयोगी हुकुमसिंह,सरजू प्रसाद,मलखान सिंह, चिरांेजीलाल,सज्जी कोदर,भारत सिंह, जगीसिंह, लखन शिवरहे,राजेन्द्र समस्त ग्राम वासिसियो ने सहयोग किया । पंचायत ने दैनिक देखभाल की जिम्मेदारी सरजू प्रसाद कोदर को सौपी एवं सभी ग्रमीणो ने पौधो के पालन-पोषण की शपथ ली है।