मनरेगा से नेवरगांव में 1688 मानव दिवसों का रोजगार सृजित

मनरेगा से नेवरगांव में 1688 मानव दिवसों का रोजगार सृजित

rafi ahmad ansari
लालबर्रा। बालाघाट जिले की जनपद पंचायत लालबर्रा क्षेत्रांतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कुल सक्रिय जाबकार्ड धारी 370, सक्रिय श्रमिक की संख्या 810 है। ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. में लाकडाउन के दौरान 126 प्रवासी मजदूर आये है।

लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय जाबकार्ड धारी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत प्रधान (सरपंच) श्रीमती पुष्पा दुर्गाप्रसाद  टेंभरे, सचिव खरगलाल टेंभरे, ग्राम रोजगार सहायक प्रवीण खैरवार एवं प्रभारी उपयंत्री भानुप्रताप धार्मिक द्वारा शासन के निदेर्शानुसार अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में लघु तालाब निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण उपरांत हितग्राही का चयन कर तालाब निर्माण का कार्य किया गया है।

वर्ष 2020-2021 में ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. के द्वारा हितग्राही कासीराम/घसीटा का लघु तालाब का कार्य स्वीकृत किया गया है। जिसमें हितग्राही के साथ अन्य जाबकार्ड धारी मजदूरों को उक्त लघु तालाब निर्माण कार्य में लाकडाउन के दौरान रोजगार उपलब्ध कराते हुये 1688 मानव दिवस सृजित किया गया है। हितग्राही के खेत में लघु तालाब बनने से फसल की सिंचाई हेतु सुविधा हुई है। जहां हितग्राही कासीराम/घसीटा द्वारा पूर्व में सिंचाई सुविधा ना होने से केवल एक ही फसल का उत्पादन लिया जाता था। किन्तु अब तालाब निर्माण होने से हितग्राही को खरीफ एवं रबी दोनों फसलों का उत्पादन लिया जावेगा।

हितग्राही कासीराम/घसीटा को धान फसल के अच्छे उत्पादन के लिये पहले वर्षा जल पर आश्रित होना पड़ता था। तालाब निर्माण होने से अब फसलों की आवश्यकता अनुसार तालाब से सिंचाई कर धान की फसल का अच्छा उत्पादन लिया जा रहा है। हितग्राही कासीराम/घसीटा द्वारा अपने खेत में निर्मित लघु तालाब में फसल की सिंचाई के साथ-साथ वर्तमान में 5000 नग मछली का बीज डाला गया है। जिससे लगभग 02 से 03 लाख रुपए मछली पालन से आय अर्जित होगी। धान की फसल से लगभग 50 हजार रुपए का लाभ होगा। हितग्राही कासीराम/घसीटा की तालाब निर्माण से आय में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होगी। आय में अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होने से हितग्राही के परिवार का सामाजिक, आर्थिक जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है।