कृषि विज्ञान केंद्र में "माँ है तो फिकर नहीं""कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डॉ शशिकान्त सिंह
आजमगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ और विरबैक कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में आज केन्द्र के समीप के गाँव कोटवा की पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता यादव के घर पर मातृ दिवस जो दिनांक 14 मई को है के पूर्व ही "माँ है तो फिकर नहीं " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीस से अधिक पशुपालक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
केन्द्र के वैज्ञानिकों ने स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु आहार प्रबंधन, पशुओं में संक्रामक बीमारियों से रोकथाम, कम्पोस्ट उत्पादन एवं उद्यमिता विकास, सब्जी एवं फल परिरक्षण आदि विषयों पर जानकारी दी। कम्पनी के प्रतिनिधि श्री नितीश दूबे ने पशु प्रबंधन के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की तथा कम्पनी की ओर से सभी प्रतिभागियों को पोषक तत्वों का मिश्रण सैम्पल के तौर पर दिया। वैज्ञानिकों द्वारा श्रीमती सुनीता यादव के कम्पोस्टिंग इकाई का भ्रमण भी किया गया तथा यथोचित सलाह दी गई। केन्द्र की ओर से भी समूह की इच्छुक महिला किसानों को सूक्ष्मजीव आधारित त्वरित कम्पोस्टिंग इकाई स्थापना हेतु पिट का वितरण किया गया। केवीके के तकनीकी दिशा निर्देशन में महिला समूहों द्वारा कृषक आय संवर्धन की दिशा में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।