वन्यप्राणी प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, कान्हा टाइगर रिजर्व में जुटेंगे देश-विदेश के वन्यप्राणी विशेषज्ञ

वन्यप्राणी प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, कान्हा टाइगर रिजर्व में जुटेंगे देश-विदेश के वन्यप्राणी विशेषज्ञ

भोपाल। वन्यप्राणी प्रबंधन पर कान्हा टाइगर रिजर्व में 27 से 29 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के वन्यप्राणी विशेषज्ञ शामिल होंगे।

इसे भी देखें 

तकनीक से बना दी 'सुपर गाय', एक साल में देगी 18 टन दूध, जानिए कहां और कैसे बनाई

इस सम्मेलन में वन्यप्राणी जनसंख्या प्रबंधन, वन्यप्राणी रहवास पारिस्थितिकी, चुनौती, वन्यप्राणी नीति और वन्यप्राणी-मानव द्वंद और उपायों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में आने वाले विदेश और देश के प्रतिनिधियों से पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। सम्मेलन में प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

इसे भी देखें 

वैज्ञानिकों ने तैयार किया गेहूं 4 नई किस्में, ज्यादा पैदावार के साथ पोषक तत्वों से भरपूर, जानिए विशेषताएं

मध्य प्रदेश में बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्यप्राणियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि वन्यप्राणी जंगल से बाहर आ रहे हैं और वन्यप्राणी-मानव द्वंद के हालात बन रहे हैं। शिकार की घटनाएं भी हो रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए वन्यप्राणी प्रबंधन पर काम शुरू हुआ है। मप्र स्टेट फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसएफआरआइ) जबलपुर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

इसे भी देखें 

वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

बता दें कि इससे पहले यह सम्मेलन पचमढ़ी या बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आयोजित करने की तैयारी थी, बाद में कान्हा टाइगर रिजर्व को चुना गया।

इसे भी देखें 

किसानों के लिए लागू होगी कृषक समाधान योजना, जानें क्या होगा लाभ

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट