बहनो ने  रक्षा सूत्र बांधकर पौधो के जीवन बचाने का लिया संकल्प

बहनो ने  रक्षा सूत्र बांधकर पौधो के जीवन बचाने का लिया संकल्प

पोधो से हमारी सुरक्षा, हमसे है पौधो की सुरक्षा 

पन्ना,  जिले के ग्राम दिया, कोठीटोला एवं इटवा तिल्हा में पौधो को रक्षासूत्र बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प लिया ।  बहनो ने कहा  पौधो से हमारी सुरक्षा, हमसे है पौधो की सुरक्षा। पौधो से हमारा जीवन है इसलिए हमने भी पौधो को रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

शासकीय माध्यमिक शाला इटवा तिल्हा में फुटबॉल 4वॉश के बच्चो ने पौधो को रक्षा सूत्र बांधा। यह पौधे एक माह पहले ही बच्चों के द्वारा स्कूल बाउंड्री में लगाए गए थे और उन्होंने उसकी सुरक्षा अपने पर ली थी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका व पंचायत सदस्य के सहयोग से  पौधा रोपण किया गया ं। समर्थन से आशीष विश्वास , कपूर सिह , चाली राजा ,कमलचन्द सेन,रिचा सिंह ,दिबाकर बागरी , बंदना विश्कर्मा ,आरती विश्कर्मा ,जल मित्र अंजली , सोनिया , रुबी, लक्ष्मी, सीमा, विजयकांत सिंगरौल, सावित्री सिंगरौल उपस्थिति रहे ।

पौधा रोपण कार्यक्रम में पंचायत प्रति निधि सरपंच रामशिरोमणि सिंह लोधी ,हीरालाल लोधी ,चुन वाद ,सुनीता अहिरवार, अभिलाष  सिंह , प्रेमरानी गोंड,ममता गोंड ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्य।  बलबीर सिंह ,झल्ला अहिरवार ,यशोदा रजक ,मारिया अहिरवार ,चमेली बाई गोंड,संतोष मिश्रा, सत्तू सेन, गायत्री मिश्रा, राजकुमारी , पप्पी ,प्रमोद रानी ,रामबाई , रज्जन प्रसाद ,कल्लू बाई ,ममता आरख ,उर्मिला ,सुनीता ,बिमला ,इस सभी किसानों  ने पौधा लगा कर रक्षा सूत्र बांध कर  का सपथ  लिया । वता दे की समर्थन ने 10 ग्राम पंचायत में लगभग 18 हजार पौधा तेयार किया हे जिसमें जलमित्रो की भूमिका महत्पपूर्ण है ,अगले वर्ष तक 50 ग्राम पंचायत में नर्सरी तैयार करने एवं पौधारोपण एवं नर्सरी की जिम्मेदारी बहनो के हाथ में दी जावेगी ।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट