जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के स्थापना दिवस पर रामा बाई को उत्कृष्ट आदिवासी महिला कृषक पुरस्कार

जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के स्थापना दिवस पर रामा बाई को उत्कृष्ट आदिवासी महिला कृषक पुरस्कार

टीकमगढ़, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के 59 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रामा बाई आदिवासी ग्राम- सोरियाना जिला- टीकमगढ़ को कुलपति प्रोफेसर पी.के. बिसेन के द्वारा उत्कृष्ट आदिवासी महिला कृषक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्रदर्शन, प्रशिक्षण एवं परीक्षण के माध्यम से सोरियाना ग्राम को गोद ले के कार्य कर रहा है रामा बाई आदिवासी पिछले 7 बर्षों से वैज्ञानिको से मार्गदर्शन में कृषि में नई तकनीकी के समावेश से फसले, वागवानी एवं जैविक खेती को अपनाया तथा स्थानीय फसल किस्मों का संरक्षण किया, जिसके लिए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा 1 लाख रू के पुरुष्कार एवं प्रशस्ति-पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।

रामा बाई ने पुरुष्कार की राशि से अपने खेती एवं बकरी, गाय, बतख, मुर्गी, सब्जी उत्पादन में कृषि तकनीकियों की सहायता से अपनी आय को बढाया l पहले रामा बाई की वार्षिक आय लगभग 50,000 रू. थी जोकि वर्तमान में दुगनी वार्षिक हो गयी है l रामा बाई कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों में भाग लेती हैं तथा अपने आस-पास के रिश्तेदारों एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिला कृषकों को वैज्ञानिकों तकनीकियों के प्रसार एवं फसल दुर्लभ किस्मों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करती हैंl

यह कार्यक्रम वर्चुअल मोड में कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ में डॉ बी.एस. किरार प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. यू.एस. धाकड़, डॉ. एस.के. जाटव, डॉ. आई.डी. सिंह, हंशनाथ खान एवं जयपाल छिगारहा के द्वारा प्रशासनिक भवन के विवेकानंद हॉल में आयोजित किया गया । सम्माननीय महिला कृषक को साल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. यू.एस. धाकड़ एवं आभार डॉ. एस.के. जाटव ने व्यक्त किया ।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट