'किसान चैटबॉट' बताएगा किसान की हर समस्या का समाधान, स्मार्टफोन के जरिए हर सवाल का जवाब

'किसान चैटबॉट' बताएगा किसान की हर समस्या का समाधान, स्मार्टफोन के जरिए हर सवाल का जवाब

भोपाल, भारतीय किसानों की तस्वीर बदलने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी बड़ा रोल है। इन दिनों चैटजीपीटी नाम की एआई तकनीक काफी मशहूर हो रही है। इस तकनीक से लगभग हर सेक्टर को जोड़ने की कवायद चल रही है। अब भारतीय किसान भी एआई तकनीक का इस्तेमाल कर खेती-किसानी से मुनाफा कमा सकेंगे। इसके लिए किसान जीपीटी नामक एआई चैटबॉट लॉन्च किया गया है।

किसान जान सकते हैं मुश्किलों का समाधान 
इस पावरफुल एआई तकनीक की मदद से किसान घर बैठे सही समय पर सही फसल की खेती, मिट्टी प्रबंधन, सिंचाई, कीटनाशक, उर्वरक जैसे  सभी कृषि कार्यों के लिए स्पेशल एडवायजरी ले सकेंगे। आसान शब्दों में समझें तो अब किसान अपने स्मार्टफोन के जरिए 'किसान चैटबॉट' से बातचीत करके खेती में आ रही मुश्किलों का समाधान जान सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे किसानों को इस एआई चैटबॉट का लाभ मिलेगा।

गेम चेंजर तकनीक किसान जीपीटी
किसान जीपीटी को कृषि क्षेत्र को नई राहत पर ले जाने वाली गेम चेंजर तकनीक बताया जा रहा है। अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर अन्नदाता अब इस तकनीक की मदद से ना सिर्फ मुश्किलों का सही और सटीक समाधान ले सकते हैं, बल्कि किसान जीपीटी की कृषि सलाह के जरिए फसल का उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं।

किसान जीपीटी चैटपोट को भारतीय प्रोफेशनल प्रतीक देसाई ने तैयार किया 
एआई आधारित किसान जीपीटी चैटपोट को भारतीय प्रोफेशनल प्रतीक देसाई ने तैयार किया है। प्रतीक देसाई अमेरिका बेस्ड कम्प्यूटर साइंटिस्ट हैं। किसान जीपीटी डिजाइन करने के पीछे प्रतीक देसाई का प्रमुख उद्देश्य किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच की दूरी को कम करना, ताकि किसानों को बेहतर आमदनी कमाने के लिए सही समय पर सही जानकारी और सही संसाधन उपलब्ध हो सकें।

एआई चैटबॉट को 9 भाषाओं में लॉन्च 
जानकारी के लिए बता दें कि किसान जीपीटी एआई चैटबॉट को 9 भाषाओं में लॉन्च किया गया है,  जिससे कि ये तकनीक भारत के हर कोने में खेती करने वाले अन्नदाता तक पहुंचाई जा सके।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट