ग्रामीण महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन में समुदाय विज्ञान महाविद्यालय के वस्त्र एवं तन्तु विभाग द्वारा ग्राम-पोरियम, तहसील मिल्कीपुर जिला.अयोध्या में हों ग्रामीण महिलाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं एवं युवतियों को जागरुकता अभियान के तहत मैक्रम की डोरी से विभिन्न प्रकार के उत्पाद (प्रोडक्ट) जैसे- पाट होलर, वास हैंगिंग, छीका रत्यादि बनाने का प्रशिक्षण डा. विभा परिहार सहायक प्राध्यापक द्वारा प्रदान किय गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन ग्रामीण महिल एवं ग्रामीण युवतियों को इन उत्पादों को बनाकर एवं की उनसे बेच कर अपनी आय बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में बीएससी समुदाय विज्ञान चतुर्थ वर्ग की छात्राओं कोमल, निराश्री कंचन नवाजिश एवं प्रियंका ने भी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया । छात्रा कोमलसिंह ने ग्राम-प्रधान एवं उपस्थित सभी ग्रामीण युवतियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम कुलपति डा. विजेन्द्र सिंह व समुदाय विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डा नमिता जोशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।