मुरैना में पैसे के अभाव में अधूरी पड़ी गौशाला

मुरैना में पैसे के अभाव में अधूरी पड़ी गौशाला

कलेक्टर ने निर्माण पूरा करने के दिए निर्देश

awdhesh dandotia
मुरैना/पहाडग़ढ़, ग्राम पंचायतों को मनरेगा का पैसा अभी तक नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से पंचायतों के निर्माण कार्य अधूरे रह गए हैं। ऐसे ही अधूरे निर्माण में शामिल हैं, धौंधा पंचायत की गौशाला। जिसके निर्माण पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा है, लेकिन मजदूरी और मटेरियल का भुगतान न किए जाने की वजह से इसका निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है। खास बात यह है कि इस गौशाला के निर्माण को मार्च तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने गौशाला का निरीक्षण करते हुए दिए, लेकिन जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे भी ताक पर रख दिया। अभी तक एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है। जिससे गौशाला का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है। 

गौरतलब है कि धौंधा पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है। पैसा न मिलने से यह काम बीच में ही रुक गया। एक महीने पहले कलेक्टर बी कार्तिकेयन धौंधा पंचायत  पहुंचे थे। तब अधूरी पड़ी गौशाला के निर्माण की स्थिति को जाना था। तभी उन्हें यह भी बताया गया था कि राशि के अभाव में काम बंद हो गया है। जिस पर कलेक्टर ने मार्च तक इसका निर्माण हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए थे। गौशाला में पिलर खड़े हो चुके हैं और दीवारें भी कुछ खड़ी हो गई हैं। इसके बाद काम आगे नहीं बढ़ सका। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही सरपंच ने निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया। लेकिन इसके बावजूद एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया गया। जिससे अब यह काम फिर से बंद हो गया है। जबकि निर्देशासनुसार मार्च तक इसको पूरा किया जाना चाहिए था।  

सरपंच काट रहे चक्कर 

यहां पंचायतों में निर्माणों की राशि का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते सरपंच जनपद के चक्कर काट रहे हैं। धौंधा सरपंच ने भी यहां कई बार पैसा दिए जाने की मांग की। लेकिन निर्माण के लिए पैसा नहीं दिया गया। जिससे यह अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि कलेक्टर ने निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा करने की बात कही गई थी।
इनका कहना है
कुछ ग्राम पंचायतों के भुगतान शेष हैं। कुछ का कर चुके हैं। जल्द ही सभी पंचायतों को भुगतान कर दिया जाएगा।
आरके गौड, सीईओ, जनपद पंचायत पहाडग़ढ़