वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

वाराणसी, देश को अब तक 100 से ज्यादा सब्जि‍यों  की उन्नत किस्में देने वाला वाराणसी स्थित सब्जी अनुसंधान संस्थान में एक नया शोध काबिले तारीपफ है। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसा प्रयोग किया है कि अब बैगन के तने में टमाटर और बैगन एक साथ उगाई जा रही है। इस तकनीक को भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक ग्राफ्टिंग विधि बता रहे हैं। इस विधि से तीन प्रकार की खेती शुरू कराई गई है।

इसे भी देखें

गौ पालकों को पुरस्कार देगी मप्र सरकार, 11 हजार से 2 लाख रूपये तक होगी इनाम की राशि

7 वर्षों की मेहनत के बाद ब्रिमेटो को तैयार किया  

संस्थान के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर ने 7 वर्षों की मेहनत के बाद ब्रिमेटो को तैयार किया  है। ग्राफ्टिंग तकनीक (कलमी पौधे) से एक साथ दो प्रकार की फसल का उत्पादन हो रहा है। उत्पादन क्षमता भी बेहतर है और बरसात के दिनों में खेतों में पानी भरने के बाद भी फसल नष्ट न होने का दावा वैज्ञानिक कर रहे हैं। उनका मानना है कि सब्जियों की खेती के संदर्भ में यह एक बड़ी सफलता है।

ग्राफ्टिंग तकनीक पर शोध का

इसे भी देखें

महुआ ने खोले महिलाओं के लिए आर्थिक समृद्धि के रास्ते, जानिए कैसे?

र्य वर्ष 2014 में शुरू किया 

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनंत बहादुर सिंह ने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में ग्राफ्टिंग तकनीक पर शोध कार्य वर्ष 2014 में शुरू किया गया। सर्वप्रथम बैगन के मूल वृंत पर टमाटर की उन्नत किस्मों की ग्राफ्टिंग की गई। इसमें टमाटर को बैंगन की जड़ों पर लगाने से तीन-चार दिन तक खेत में पानी भरा रहता है तो भी टमाटर के पौधे सुरक्षित रहते हैं। इस तकनीक का कई वर्षों तक मूल्यांकन करने के बाद किसानों को जानकारी दी जा चुकी है।

इसे भी देखें

घोटाले के मुख्य आरोपी को बनाया इंदौर दुग्ध संघ का सीईओ, विभाग को नहीं मिला दूध का धुला अफसर

जलभराव वाले क्षेत्र में यह तकनीक विशेष कारगर 

इस तकनीक से उन किसानों को सबसे ज्यादा लाभ होता है जो टमाटर की अगेती खेती करना चाहते हैं। और जहां जलभराव की समस्या होती है वहां यह तकनीक विशेष कारगर है। इस ग्राफ्टिंग तकनीक से संस्थान के आसपास गांव में किसानों को काफी लाभ हुआ है।

इसे भी देखें

भविष्य का सुपरफूड 'काई' में मिल सकता है खाद्य सुरक्षा की समस्या का समाधान

कम खर्च पर  ले सकते हैं टमाटर और बैगन दोनों की उपज

इसमें बैगन की जंगली प्रजाति पर बैगन की उन्नत किस्म एवं टमाटर दोनों को ही एक पौधे में लगाया गया। जिससे लगभग 3 किलोग्राम तक बैगन और 2:5 से 3 किलोग्राम टमाटर का उत्पादन हुआ। इस तरह एक ही पौधे में कम खर्च पर हम टमाटर और बैगन दोनों की उपज ले सकते हैं।

इसे भी देखें

बकरी पालन करते हैं, या करना है तो इन ऐप के बारे में जरूर जानें

2018 में पोमैटो, नीचे आलू और ऊपर टमाटर का सफल उत्पादन किया गया

संस्थान द्वारा 2018 में पहली बार पोमैटो का खेत में सफल उत्पादन किया गया। पोमैटो जिसमें नीचे आलू और ऊपर टमाटर का उत्पादन होता है। शहरी या टेरेस गार्डन के लिए काफी उपयुक्त है। उन्नत किस्म से उगाए गए एक पौधे (फौज) में लगभग 1.0 से 1.25 किलोग्राम आलू तथा 3.50 से 4 किलोग्राम टमाटर का उत्पादन होता है।

इसे भी देखें

घर से करें फ्रोजन मटर के बिजनेस की शुरुआत, लाखों में होगी कमाई

कद्दू वर्गीय सब्जियों में भी किया जा रहा है प्रयोग 

डॉ. अनंत बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राफ्टिंग तकनीक का प्रयोग पिछले 2 सालों से कद्दू वर्गीय सब्जियों में भी किया जा रहा है और इस तकनीक से काफी सफलता हासिल हुई है। करेला, खीरा, खरबूजा आदि के लिए नेनुआ तथा पेठा कद्दू का मूलवृंत बहुत उपयुक्त पाया गया है। इन मूलवृंतो के प्रयोग से उपज में 50 से 70% की वृद्धि देखी गई है। 

इसे भी देखें

किसानों की कमाई बढ़ा रहा e-NAM Portal, 1.74 करोड़ किसान उठा रहे फायदा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

स्वाद जस का तस

वाराणसी के शहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने शोध के बाद ऐसे पौधे उगाए हैं, जिसमें दो अलग-अलग पौधे लग रहे हैं।  यहां बैगन और टमाटर एक ही पौधे में उगे हैं।  एक ही पौधे में दो सब्जी लगी हैं। जमीन के अंदर जड़ में आलू और ऊपर तने पर टमाटर, इसको पोमैंटो नाम दिया गया है। यानी पोटैटो के साथ टोमैटो।  शोध के बाद ये कमाल ग्राफ्टिंग तकनीक से संभव हुआ है।  जो सब्जियां इस तकनीक से उगाई जा रही हैं, उनके स्वाद में कोई अंतर नहीं है।  वैज्ञानिकों का मानना है कि टमाटर के पौधे से जिस प्रकार के टमाटर का स्वाद होता है वह ग्राफ्टिंग तकनिक से होंने वाले सब्जियों के स्वाद भी जस के तस रहते हैं. उनमें कोई बदलाव नहीं आता है। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट