गरीबों को बड़ी राहत, मई-जून में फ्री में राशन देगी केंद्र सरकार

गरीबों को बड़ी राहत, मई-जून में फ्री में राशन देगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर देश को भयानक रूप से अपनी चपेट में ले लिया है। हालात पिछले साल से भी कहीं ज्यादा खराब स्थिति में है, कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन जैसी सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं।

फिर दिहाड़ी मजदूरों को पेट पालने का संकट
कोरोना की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के सामने अपना पेट पालने की समस्या मुंह खोले खड़ी है। ऐसे में केंद्र सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब वर्ग की जनता को बड़ी राहत दी।

दो महीने मुफ्त अनाज बांटने का फैसला
दरअसल, भारत सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए अगले दो महीने यानी मई और जून 2021 के लिए लोगों को मुफ्त अनाज बांटने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लिए गए इस फैसले से उम्मीद लगाई जा रही है कि देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज मिलेगा। बता दें कि सरकार ने पिछले वर्ष 2020 में भी कोरोना वायरल लॉकडाउन के चलते मुफ्त में अनाज प्रदान किया था।

 भारत सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए केंद्र इस योजना पर 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च करेगा। गौरतलब है कि सरकार का फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना वायरस के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को देशभर से कुल 3,32,730 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन के हिसाब से बहुत ज्यादा आंकड़े हैं। नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,62,63,695 हो गई है।

कोरोना वायरस को भारत में दस्तक दिए एक साल से अधिक का समय हो गया है, कोविड की पहली लहर रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था। ऐसे में लोगों के सामने जीविका की समस्या खड़ी हो गई थी इसे देखते हुए सरकार ने मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत देशभर में 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को तीन महीने तक मुफ्त राशन वितरित किया गया।