नहीं होगी पटवारी की जरूरत, मोबाइल से खुद नापिए अपनी जमीन जानिए कैसे?

नहीं होगी पटवारी की जरूरत, मोबाइल से खुद नापिए अपनी जमीन जानिए कैसे?

भोपाल, जमीन की नाप (measure of land) करना अब तक बहुत कठिन काम ना जाता रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ विकसित हेती नई नई तकनीकों के चलते अब सब कुछ आसान होता जा रहा है। अब जमीन की नाप करना और उसका रकबा निकालने के लिए पठवारी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपनी जमीन या फिर खेत को नापना चाहते हैं, तो मोबाइल के जरिए इस काम को पूरा कर सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास होता है, जिसके जरिए आप कई सारे कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो चलिए मोबाइल से जमीन या फिर खेत को नापने की जानकारी देते हैं।

इसे भी देखें

आज है विश्व बांस दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन

अक्सर ऐसा होता है कि जब कभी हमें अपनी जमीन या खेत को नापना होता है, तो उसके लिए पटवारी (Patwari) के पास जाना पड़ता है, लेकिन शायद आपको मोबाइल (Mobile) से जमीन नापने का यह आसान तरीका पता नहीं होगा। इसके लिए आपको किसी पटवारी (जमीन नापने वाला) के पास जाने की जरूरत नहीं है। तो चलिए अब जान लेते हैं कि कैसे आप अपने जमीन या खेत को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं।

इसे भी देखें

आज है विश्व बांस दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन

क्या करना पडेगा
- सबसे पहले आपके पास एक Smartphone होना चाहिए, जिससे आप अपनी जमीन या खेत को नाप सकते हैं।
- अब आपको अपने फोन में Playstore ओपन करना है। जहां आपको जमीन या खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करना है। अगर आप चाहें, तो GPS Area Calculator डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद Application को Install के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
- अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने ऊपर की तरफ एक पेज खोलकर आएगा।
- इसके बाद आपको सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लेना है और आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं, यहां पर सर्च कर लेना है।
-अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही  इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने तीन Option खुलकर सामने आएंगे, जिसमें से आपको 2 नंबर वाले option पर क्लिक करना है।

इसे भी देखें

भारत की धरती पर चीतों की वापसी से जुड़ी जैव विविधता की टूटी कड़ी: प्रधानमंत्री

- अब जिस भी जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें, ऊपर दिए गए Picture के अनुसार।
- इसके बाद जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा, आप ऊपर की तरफ Black Box में आसानी से देख सकते हैं।
मोबाइल से जमीन या खेत नापने के फायदे
- सबसे बड़ा फायदा है कि आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता है।
- बिना पटवारी की मदद से आप जमीन या खेत नाप सकते हैं।
- बिना फीते के जमीन या खेत को नाप सकते हैं।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.