कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा कृषकों से सीधी परिचर्चा
छोटी जोत वाले कृषक मल्टी लेयरिंग सब्जी उत्पादन कर अपनी आय कई गुना बड़ा सकते है
neeraj sharma
भिंड, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस के षुभ अवसर पर 16 जुलाई 2022 को कृषि विज्ञान केन्द्र लहार भिण्ड में कृषकों हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मान्नीय कृषि मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा देष के सभी प्रगतिषील कृशक। जिनकी आय विगत पाँच वर्शों में दुगनी हुई है, से आनलाईन माध्यम से सीधी परिचर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान मान्नीय कृषि मंत्री ने सीधा कृषकों से बात की, जिसमें कृषक ने अपने एक-एक खेत में सब्जियों की तीन स्तरीय खेती के बारे में बताया, जिसमें जमीन पर पहले स्तर में छोटी बड़ने वाली फसलें जैसे अदरक, हल्दी, मूली, गाजर, आलू तथा दूसरे स्तर में टमाटर, बैंगन, भिण्डी आदि मध्यम ऊँची बडने वाली फसले तथा तीसरे स्तर पर लौकी, तोरई, करेला, कद्दू आदि फसलों को लगाने की बात करी। कृषक ने मान्नीय मंत्री जी से चर्चा में बताया कि जिन कृषकों के पास जमीन कम है वह सब्जी उत्पादन की मल्टीलेयरिंग पद्धती से अधिक उत्पादन लेकर अपनी आमदनी कई गुना तक बडा सकते हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के लगभग 150 प्रगतिषील कृषकों की सफलता की कहानीयाँ तैयार कर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को भेजी गई है जो कि देषभर के सभी प्रगतिशील कृषकों के साथ एक पुस्तक के रूप में प्रकाषित की जा रही है। इस पुस्तक का अनावरण की आज के कार्यक्रम में किया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 85 कृषकों ने भाग लिया, जिनमें अध्यक्ष किसान संघ लहार, सदस्य किसान संघ जिला भिण्ड और जिला जैविक प्रमुख विषेश रूप से उपस्थित रहे। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।