मध्य प्रदेश सहकारी बैंक में  2254 पदों पर वेकैंसी निकली, जानिए पूरी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सहकारी बैंक में  2254 पदों पर वेकैंसी निकली, जानिए पूरी प्रक्रिया

भोपाल, मध्य प्रदेश के सहकारी बैंक में बम्पर वेकैंसी निकली है। राज्य के 35 जिला सहकारी बैंकों में क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सोसायटी मैनेजर के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। 24 नवंबर को भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार उम्मीदवार 26 नवंबर से पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या
कुल 2254 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जानें हैं. इनमें क्लर्क के 896 पद और सोसायटी मैनेजर के 1358 पद शामिल हैं।

आवेदक की योग्यता
पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी कैंडिडेट भर्ती के नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक apexbank Advertisement पर जाएं।

आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष है। वहीं उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। परीक्षा से 7 दिन पहले उम्मीदवारों के कॉल लेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी. एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए यह 250 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर विजिट कर सकते है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट