अच्छी खबर: केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में की बढ़ोतरी 

अच्छी खबर: केंद्र सरकार ने रबी फसलों की एमएसपी में की बढ़ोतरी 

सरसों और राई की एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ट्रांसफर किया तो मंगलवार को किसानों को दिवाली का एक और तोहफा दिया है। सरकार ने रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया है। मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए रबी फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में की है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में रबी फसलों की एमएसपी पर निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार सभी रबी फसलों की एमएसपी में पिछले सीजन की इजाफा किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2022-23 में गेहूं की एमएसपी 2015 रुपए प्रति क्विटंल थी, जिसे अगले सीजन 2023-24 में 2125 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। मतलब कि गेहूं की एमएसपी में 110 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा जौ की एमएसपी पिछले सीजन में 1635 रुपए प्रति क्विंटल थी, इसे 2023-24 के लिए 1735 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। जौ की एमएसपी में प्रति क्विंटल 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

मंसूर की एमएसपी में सबसे अधिक 500 रुपए की बढ़ोतरी
चना की कीमत पिछले सीजन में 5230 रुपए प्रति क्विंटल थी। अगले सीजन में चना की एमएसपी में प्रति क्विंटल 105 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। चना 2023-24 की सीजन में 5334 रुपए प्रति क्विंटल सरकार खरीदेगी। इसके अलावा मंसूर की एमएसपी में सबसे अधिक की बढ़ोतरी की गई है। देश की प्रमुख दलहनी फसल मंसूर की एमएसपी में 500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की गई है।

सरसों और राई की एमएसपी में 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी
सरसो और राई की एमएसपी में प्रति क्विंटल 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पिछली सीजन में यह 5050 रुपए क्विंटल थी, अगली सीजन में इसकी एमएसपी 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके अलावा सूर्यमुखी की एमएसपी में प्रति क्विंटल 209 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। सूर्यमुखी पिछली सीजन में 5441 रुपए प्रति क्विंटल थी। इसे 2023-24 में 5650 रुपए प्रति क्विंटल के दर से सरकार खरीदेगी।

किसानों को अपनी फसल की मिलेगी अधिक कीमत
रबी की इन पांचों प्रमुख फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी से देश के लाखों किसानों की सीधे तौर पर लाभ होगा। गेहूं, जौ, चना, मंसूर, सरसों और सूर्यमुखी देश में उपजाई जाने वालीं पांच प्रमुख रबी फसलें है। जिसकी पैदावार देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक पैमाने पर होती है। इन फसलों की एमएसपी में वृद्धि से किसानों को अपनी फसल की अधिक कीमत मिलेगी।

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट