केवीके टीकमगढ़ में प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण, किसानों ने लिया लाभ
टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2022 को सीधा प्रसारण का कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा वीरेन्द्र कुमार केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार के द्वारा मा सरस्वती पूजन अर्चन के पश्चात् किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्ववारा पी. एम. किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली में कृषि स्टार्टअप एवं किसान सम्मान का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन दिया गया। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के पूर्व माननीय मुख्य अतिथि डा वीरेन्द्र कुमार के द्वारा कृषि की विभिन्न परियोजनाएं जो भारत सरकार द्वारा संचालित हो रही है उनके बारे किसानो को विस्तृत जानकारी दी गई और किसानो को रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती पर प्रकाष डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित विषिष्ट अतिथि राकेष गिरी गोस्वामी विधायक टीकमगढ़ के द्वारा किसानो को बताया गया कि फसल की उन्नतषील प्रजातियों का उपयोग करें जिससे उत्पादन में वृद्वि हो सभी किसान भाई उन्नत बीज की बोनी करें ना कि अनाज की साथ ही बैनसुजारा डैम परियोजना अन्तर्गत सिंचाई की रकवा बढ़ाने हेतु म.प्र. सरकार द्वारा राषि स्वीकृत हो जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
के. के. श्रीवास्तव पूर्व विधायक टीकमगढ़ के द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ साथ टीकमगढ़ में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं उद्यानिकी अनुसंधसान केन्द्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के माध्यम से माननीय मंत्री जी से आग्रह किया गया कि टीकमगढ़ में अतिषीघ्र खोला जाये। छत्रपाल सिंह जी बुन्देला अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति टीकमगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। अमित कुमार नूना जी जिलाअध्यक्ष भा.ज.पा. के द्वारा जिले में किसानो के द्वारा अपनी आय को दुगना कैसे किया जाये साथ ही नई तकनिकीयों का किसानो द्वारा समावेष कर उत्पादन में वुद्वि करने हेतु जानकारी दी गई ।
विवेक चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक टीकमगढ़ के द्वारा किसानो को खादयान उत्पादन के साथ साथ उद्यानिकी एवं पशुपालन भी किया जाये जिससे किसान की आय में वृद्वि हो सके । वगैर उद्यानिकी ,पशुपालन, मत्सयपालन के किसानो की आय में आषातीत वृद्वि होना सम्भव नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ही जिले के विभिन्न गांव से उपस्थित चयनित किसानो को सरसो बीज (अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन) माननीय केन्द्रीय मंत्री डा वीरेन्द्र कुमार जी के कर कमलो द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में डा व्ही. के. सिंह अधिष्ठाता, डा वीणापाणी श्रीवास्तव, डा. डी. एस. तोमर, डा एस. पी. सिंह, डा. पी. सिकरवार, डा. बी. एस. बघेल, कृषि महाविद्यालय, और कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. एस. के. सिंह, डा. यू. एस. धाकड़, डा. एस. के. जाटव, डा. आई. डी. सिंह, एवं हंसनाथ खान साथ ही छात्र छा़त्राऐं एवं 302 किसान उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन डा एम. के. नायक एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. यू. एस. धाकड़ द्वारा किया गया ।
इसे भी देखें
शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा
- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2, टेलीग्राम, टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट