26 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर के निर्देषन में 26 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डाॅ. यू. के. तिवारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़, डाॅ. टी. आर. शर्मा, प्राध्यापक, कार्यालय संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि., जबलपुर, डाॅ. एस. के. शर्मा, उपसंचालक, डाॅ. बी. के. दीक्षित, प्राध्यापक, डाॅ. वी. के. सिंह, प्राध्यापक, डाॅ, डी. एस. तोमर, सहप्राध्यापक, डाॅ. योगरंजन, सहप्राध्यापक, एस. एस. कुषवाह, सहायक संचालक उद्यान, सखराम मुविल, प्रबंधक एवं प्रगतिषील कृषक विष्वजीत सिंह, अषोक दुबे, सरपंच माडूमर हरिषचंद्र राय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र टीकमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार, डाॅ. आर. के. प्रजापति, डाॅ. एस. के. सिंह, डाॅ. एस. के. खरे, डाॅ. यू. एस. धाकड़, डाॅ. आई डी. सिंह, जयपाल छिगारहा एवं हंसनाथ खान ने भाग लिया ।
डाॅ. बी. एस. किरार द्वारा रबी 2020-21 की प्रगति और खरीफ वर्ष 2021 की कार्ययोजना का विस्तृत रूप् से प्रस्तुतीकरण किया गया । डाॅ. डी. पी. शर्मा संचालक विस्तार सेवायें द्वारा सुझाव दिया गया कि नगदी फसलो, फलदार पौधो एवं सब्जियों की उन्नत तकनीक को ज्यादा जिले में फैलाया जाये और जिले की सभी विभागो से अच्छा कन्वरजेंस बनाकर गतिविधियाॅं संचालित की जाये।
डाॅ. टी. आर. शर्मा द्वारा अरबी, शकरकंद की उन्नत किस्मों को फैलाव एवं तकनीक पर कार्य करने के साथ ही जैविक उर्वरक को बढ़ावा दिया जाये, डाॅ. यू. के. तिवारी, अधिष्ठाता द्वारा फसलों की उन्नत किस्मों को ज्यादा से ज्यादा जिले में प्रचारित किया जाये, उपसंचालक कृषि एस. के. श्रीवास्तव द्वारा खरीफ में अन्तवर्तीय पद्वति पर प्रषिक्षण आयोजित किया जाये और किसानो को सोयाबीन, उड़द, तिल एवं मूंगफली पर प्रषिक्षण कृषक एवं मैदानी अधिकारियों को देकर उन्नत तकनीक से अवगत कराया किसानों ने अपने उद्बोधन मेें फसलो एवं सब्जियों की उन्नत किस्मे के गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाये और साथ ही फसलो के उचित बाजार व्यवस्था पर प्राप्त हो । साथ ही बैठक में डाॅ. किरार ने विगत छैः माह में किये गये कार्यो के बारे में भी बताया और लाॅकडाऊन अवधि में कृषि विस्तार गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया गया ।