विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र में वृक्षारोपण 

विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र में वृक्षारोपण 

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में 5 जून 2021 विष्व पर्यावरण दिवस पर अंकुर अभियान के तहत् वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डा. एस. के. सिंह, डा. आर. के. प्रजापति, डा. एस. के. खरे, डा. यू. एस. धाकड़ एवं कार्यक्रम सहायक डा. आई. डी. सिंह, श्री हंसनाथ खान एवं जयपाल छिगारहा द्वारा फलदार पौधों का वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा विष्व पर्यारण दिवस पर वृक्षो के महत्वता एवं उपयोगिता पर व वृक्षारोपण पर वर्चुअल वैज्ञानिको एवं किसानो को सम्बोधित किया गया । माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अत्याधिक वृक्षारोपण के लिये अवाहन किया गया।  वैज्ञानिकों द्वारा विष्व पर्यावरण दिवस पर कार्यालय परिसर पर वृक्षारोपण कर उन्हे बचाने का और आने वाले दिनों में किसानो को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित एवं जागरूक करते हुये फलदार एवं इमारती पौधे लगवाने का संकल्प लिया । इस बार कोविड-19 महामारी में आक्सीजन की समस्या को देखा और सुना भी है इसलिये आक्सीजन की वातावरण में अधिक से अधिक उपलब्धता हेतु वृक्षारोपण ही समस्या का समाधान है पौधो से किसानो को अतिरिक्त आय भी होगी और धरा भी हरी-भरी होगी। प्रकृति को बनायें रखने के लिये वृक्षारोपण अति आवष्यक है ।