पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कायक्रम में बांटे गए सब्जी बीज के किट

पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कायक्रम में बांटे गए सब्जी बीज के किट

neeraj sharma

भिण्ड। कृषि विज्ञान केन्द्र, लहार,भिण्ड में पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन इफको के सहयोग से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लहार के प्रतिनिधि शिव सिंह कुशवाह जी द्वारा किसानों को सब्जी बीज किट वितरण किया गया। 

इसे भी देखें

आज है विश्व बांस दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रुपेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए उनके द्वारा कृषकों से समन्वित कृषि में पौध रोपण के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

इसे भी देखें

जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढता है, वहां सफलता निश्चित है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

केन्द्र के वैज्ञानिकोंं डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. कणज़्वीर, डॉ संजय कुमार, डॉ एन.एस. भदौरिया, डॉ बी.पी.एस. रघुवंशी एवं वाय.सी.रिखाडी द्वारा उपस्थित कृषकों को फसलों की बुवाई के पूवज़् मिट्टी परीक्षण कराने, संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने, मिलेट्स-बाजरा, ज्वार, रागी, राजगिरा एवं कांगनी आदि को आहार में सम्मिलित करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में एवं संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही इफको के क्षेत्रीय अधिकारी प्रतीक गुप्ता द्वारा इफको के विभिन्न उत्पादों विशेषकर नैनो यूरिया के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, उन्होंने किसानों को इफको उत्पाद कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इसे भी देखें

भारत की धरती पर चीतों की वापसी से जुड़ी जैव विविधता की टूटी कड़ी: प्रधानमंत्री

इस कार्यक्रम में मान्नीय कृषि मंत्री, भारत सरकार, नरेन्द्र सिंह तोमर के प्री रिकॉडेज़्ड उद्बोधन वीडियो को टेलीविजन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि के द्वारा केन्द्र के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में 102 कृषक तथा 15 कृ.वि.के. स्टॉफ  ने सहभागिता की।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.