खाते में नहीं आई PM किसान सम्मान निधि, तो करें ये काम

खाते में नहीं आई PM किसान सम्मान निधि, तो करें ये काम

भोपाल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को ही भेज दी गई थी। तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। हालांकि, 7 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ किसान दो हजार रुपये की राशि अभी तक नहीं पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं। इन किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर खाते में राशि नहीं पहुंचने की वजह जाननी चाहिए।

आधिकारिक ईमेल आईडी पर करें संपर्क
आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov।in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर अपने त्रुटियों को करें चेक
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह भी आपके पैसे अटक सकते हैं । आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जानने के लिए  pmkisan।gov।in पर जरूर विजिट करें।

वेबसाइट पर कैसे चेक करें
राइट साइड में फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
यहां बेनिफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें।
यहां आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्‍शन नजर आएगा।
आधार नंबर दर्ज कर गेट डेटा पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही यहां पर आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

जल्द करें ई-केवाईसी की प्रकिया 
बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में भेजी जाती है। इस बार 12वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में कमी आई है।  तकरीबन 10 करोड़ किसानों को 11वीं किस्त का लाभ मिला था। वहीं, इस बार किसानों की संख्या घटकर 8 करोड़ हो गई। इनमें कई किसान भूलेखों के सत्यापन में अयोग्य पाए गए थे। वहीं कई किसान ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करने की वंचित रह गए। ऐसे में ये किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इन किसानों को भी अगली किस्त के साथ 12वीं किस्त की राशि भेजी जा सकती है।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट