केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को दी जैविक कृषि की जानकारी
छतरपुर। दिनांक 7 दिसंबर 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर के प्राचार्य मनीष रूसिया के निर्देशन में आरके जैन एवं मुकुल नंदा द्वारा 90 छात्र एवं छात्राओं का भ्रमण कराया गया, जिसमें केंद्र की प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ वीणापाणी श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों तथा कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ. कमलेश अहिरवार (वैज्ञानिक उद्यानिकी) के द्वारा फल, फूलों एवं सब्जियों का हमारे दैनिक जीवन में क्या महत्व है, विस्तार से बताया और जैविक खेती के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शित नर्सरी इकाई, उद्यानिकी फसल संग्रहालय इकाई, औषधि इकाई तथा फलोउद्यान पपीता प्रदर्शन इत्यादि इकाईयों का भ्रमण कराया और प्रदर्शित इकाईयों के बारे में विस्तार से समझाया भी गया। आज के इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय से अतिक्षा, रश्मि भारती, रवि एवं बद्री प्रसाद भी उपस्थित रहे।