विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑन लाईन किसान संगोष्ठी का आयोजन 

विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑन लाईन किसान संगोष्ठी का आयोजन 

amit nigam
रतलाम, कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा जिला रतलाम द्वारा भारत के अमृत महोत्सव अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑन लाईन किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जिलें के विभिन्न ग्रामों से 29 कृषक एवं महिला कृषको ने भाग लिया । कार्यक्रम के प्रारंभ में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ सर्वेश त्रिपाठी ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर जानकारी प्रदान की । 

पर्यावरण की सुरक्षा में पेड़ो का महत्व तथा जल संरक्षण में पेड़ो का योगदान विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । डॉ. डी.आर. पचौरी, प्रक्षेत्र प्रबंधक ने पर्यावरण दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है तथा हम किस प्रकार पेड़ो की सुरक्षा कर सकते है तथा हमारे जन्म दिवस या कोई और शुभ अवसर पर हम फलदार या छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा में भी योगदान प्रदान कर सकते है, के बारे में बताया । 

डॉ. बरखा शर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ (गृह विज्ञान) ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से पर्यावरण का अर्थ, पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रदूषण कम करने के लिए हम किस प्रकार कागज, पानी, बिजली आदि का मितव्ययता से उपयोग कर सहायता कर सकते है, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की ।  

कार्यक्रम कें अंत में डॉ. रोहताष सिंह भदौरिया, विषय वस्तु विषेषज्ञ (उद्यानिकी) द्वारा वृक्षा रोपण के समय ध्यान रखने योग्य विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर केवीके परिसर में वृक्षारोपण किया गया। ऑन लाईन कार्यकम में केवीके के डॉ. सी.आर. कांटवा, डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप तिवारी, डॉ. शिश राम जाखड़ एवं श्री योगेश कुमार साहू ने भी भाग लिया ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामधन घसवा, विषय वस्तु विषेषज्ञ (कृषि प्रसार) एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सुशील कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पशु पालन) ने किया ।