कृषकों को कृषि स्टार्टअप एवम जवाहर एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर के विषय में जानकारी
रीवा, कृषि विज्ञान केंद्र रीवा द्वारा भारत सरकार की कृषि से सम्बन्धित स्टार्ट अप कार्यक्रम से उद्यमी कृषकों को जोड़ने हेतु जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के एग्री बिजनेस प्रबंधन संस्थान की टीम डा हेमंत राहंगडाले एवम अन्य ने विस्तृत ढंग से कृषि स्टार्टअप एवम जवाहर एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर के विषय में जानकारी देते हुए इस योजना से प्रेरणा एवम साकार स्कीम के अंतर्गत आवेदन एवम लाभ होने पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रत्येक कृषक उद्यमी ने अपने नवाचार एवम भावी स्टार्टअप प्रस्ताव के विषय पर गहन चर्चा की एवम शंका का समाधान किया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र रीवा के प्रमुख डा ए के पांडेय, प्रधान वैज्ञानिक डा आर पी जोशी, डा राजेश सिंह डा अखिलेश कुमार एवम डा संजय सिंह ने अपने उपयोगी विचार एवम सुझाव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक डा सी जे सिंह एवम कार्यक्रम का संचालन डा संजय सिंह एवम आभार प्रदर्शन डा अखिलेश कुमार ने किया। केंद्र के वैज्ञानिक डा स्मिता सिंह, डा के एस बघेल, डा मधुलिका लघु धान्य परियोजना एवम श्रीमती मंजू शुक्ला एवम सहित 23 उद्यमी कृषकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।