टैगिंग पर सख्त हुई सरकार, फर्टिलाइजर कम्पनियों को जारी किया लेटर 

टैगिंग पर सख्त हुई सरकार, फर्टिलाइजर कम्पनियों को जारी किया लेटर 

नई दिल्ली। उर्वरक निर्माता एवं प्रदायक कम्पनियों द्वारा उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कड़ा रुख अपनाया है। संयुक्त सचिव (उर्वरक) नीरजा अदिदाम ने इस संदर्भ में एक डीओ लेटर जारी किया है कि इस पर कम्पनियां तत्काल प्रभाव से रोक लगायें। उन्होंने कहा है कि उर्वरक कृषि में उपयोग होता है और सरकार इस पर अनुदान के लिए अत्यधिक राशि खर्च करती है। टैगिंग से अनावश्यक रूप से उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोत्री होती है। इसलिए कम्पनियां इस पर रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस संबंध में किसी तरह की शिकायत आती है तो संबंधित कम्पनी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट