कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण
टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में श्री पर्वतलाल अहिरवार अध्यक्ष जिला पंचायत टीकमगढ़ द्वारा दिनांक 14 जून 2021 को अंकुर अभियान के तहत फलदार पौधो का रोपण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डा. एस. के. सिंह, डा. यू. एस. धाकड़, डा. आई. डी. सिंह, जयपाल छिगारहा एवं तेजसिंह यादव, जनपदसदस्य हिनौता(पलेरा), घनष्याम अहिरवार, पुटेर बल्देवगढ़ एवं जमुनाप्रसाद यादव रामनगर बुजर्ग पलेरा उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेष सरकार द्वारा अंकुर अभियान के तहत् अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य करना है और इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित एवं जागरूक कर वृक्षारोपण कराना है । श्री पर्वतलाल अहिरवार द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र में गर्मी उड़द फसल एवं अन्य प्रदर्षन ईकाइयों का भ्रमण किया गया । खरीफ फसलो की उन्नत तकनीक एवं नई किस्मों पर वैज्ञानिकों से चर्चा की गयी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कृषको को अंकुर अभियान के अन्तर्गत फलदार एवं इमारती पौधों का महत्व और उन्हे वातावरण में बढ़ रही हानिकारक गैसों के कुप्रभाव के बारे में समझाये । पौधे ही आक्सीजन का प्राकृतिक स्त्रोत है पौधो से ही वर्षा अच्छी होती है और पौधे मृदा कटाव भी रोकते है । वर्तमान में वैज्ञानिक किसानो को वर्चुअल प्रषिक्षण के माध्यम से पौधारोपाण के बारे में प्रषिक्षित एवं जागरूक कर रहें है ।