सोयबीन में अफलन, बढी किसानों की चिंता

सोयबीन में अफलन, बढी किसानों की चिंता

मल्हारगढ़। क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर पहले इल्लियों का प्रकोप ओर अब अफलन की स्थिति ने किसानों के चहरे मुरझाने लगे है, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है।

कांग्रेस लगातार खेतो में व प्रशासन को ज्ञापन व सोयाबीन की अफलन के पौधों को बताकर भाजपा की शिवराज सरकार जो कि कुम्भकर्णीय नींद सोई हुई है उसे लगातार जगाने का काम कर रही है। बुधवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण, महामन्त्री अनिल मुलासिया आदि के साथ फतेपुर चन्द्रपुरा, बंडपिपलिया, रूपी के किसान बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय सोयाबीन की अफलन वाली फसल लेकर पहुंचे व वहां एक ज्ञापन तहसीलदार वंदना हरित को सौप कर तत्काल सर्वे करवाकर पर्याप्त मुआवजे की मांग की।

इस मौके पर किसान गोविंद सिंह,हेमंत सिंह, भोपाल सिंह, शेरसिंह, कारण सिंह, रामसिंह, होकम सिंह,कमल सिंह,जसवंत सिंह, श्यामलाल, नागूलाल मेघवाल, जगदीश, कारूलाल पँवार, मुकेश भाटी, नाथू सिंह, भोपाल सिंह, करणसिंह, श्यामनाथ, रूघनाथ, दिलीपनाथ, दिलीप सिंह, मंगल सिंह, रामसिंह, सहित बड़ी संख्या में किसान मोजूद थे।
फतेपुर में भी अफलन की स्थिति।

बुधवार को सूचना पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत कुमठ रामचन्द्र करुण, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबुखा मेवाती फतेपुर पहुंचे व खेतो में पहुंच कर अफलन वाली फसलों को देखा व प्रशासन से चर्चा की।
इस मौके पर कमल सिंह, दशरथ, समरथ मल सोलंकी, शंभूलाल सोलंकी, धनराज, अम्बालाल चौहान, सूरजमल सोलंकी, जयसिंह सोलंकी, सुरेशचंद्र चोहान,दिलखुश चौहान,प्रकाश सोलंकी,पारसमल सोलंकी,हरिसिंह,रामबिलास आदि मौजूद थे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सोयाबिन की फसल पर अफलन व इल्लियों के प्रकोप से नष्ट हुई फसल को लेकर व मुआवजे की मांग को लेकर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है शर्मा ने यह भी कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों ने ज़िलाधीश मनोज पुष्प से सोमवार को भेंट कर उन्हें इस गम्भीर समस्या से अवगत करवाते हुवे मुआवजे की भी मांग की गई। अब इनके निर्देशानुसार 21 अगस्त को मन्दसौर जिले के सभी ब्लॉकों में धरना देकर ज्ञापन सौपकर किसानों के साथ न्याय की मांग की जाएगी। कांग्रेस नेताओं के साथ तहसीलदार वंदना हरित को ज्ञापन सौपते पीड़ित किसान फतेपुर में अफलन सोयाबीन की फसल पर मायूस किसान को ढाढस बंधाते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा व कांग्रेस नेतागण।