कृषि वैज्ञानिकों ने वृक्षारोपण के साथ टीकाकरण के लिए किसानों को किया जागरूक

कृषि वैज्ञानिकों ने वृक्षारोपण के साथ टीकाकरण के लिए किसानों को किया जागरूक

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डा. आर. के. प्रजापति, डा. एस. के. सिंह, डा. यू. एस. धाकड एवं  जयपाल छिगारहा द्वारा विगत दिवस गांव हसगौरा वि. ख. जतारा में किसानो को अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं कोरोना वायरस के टीकाकरण हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया । 

किसानो को बताया कि हमे अपने खेतो के चारो तरफ आय बढ़ाने एवं वातावरण में आक्सीजन की अधिकता हेतु फलदार एवं इमरती पौधो का रोपण अधिक से अधिक किया जाये । इन पौधो के द्वारा हमें लकड़ी, ईधन, फर्नीचर, कृषियंत्रो आदि की पूर्ति हो जाती है साथ ही फलदार पौधो से अतिरिक्त आमदानी हो जाती है। इस अवसर पर फलदार पौधो का सुनील कुषवाहा के खेत पर  रोपण भी कराया गया। 

साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिये शासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु  वाले महिला एवं पुरूष को स्वास्थ्य केन्द्र एवं टीकाकरण हेतु चयनित केन्द्र पर आधार कार्ड लेकर जाये और टीकाकरण अवष्य करायें जिससे आप एवं आपका परिवार कोरोना वायरस बीमारी से सुरक्षित रहेंगे साथ ही अभी कोरोना खत्म नही हुआ है हमें अपनी सुरक्षा रखना है और मास्क लगाना, नियमित साबुन से हाथ धोना और आपस में दूरी बनाकर रखना है और कार्य करना है । हमें गांवो के सभी किसानो को पौधारोपण और टीकाकरण के प्रति समझाना और प्रेरित करना है, संगोष्टी के दौरान अदरक की खेती के बारे में भी बताया गया साथ ही उड़द, तिल एवं सोयाबीन की उन्नत किस्मों एवं कूडनाली बुवाई विधि के बारे में समझाया गया ।