जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आंदोलन की तैयारी

जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि में आंदोलन की तैयारी

जबलपुर, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिक सातवां वेतनमान न मिलने से नाराज हैं। प्राध्यापक, वैज्ञानिक परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल समेत कृषि विभाग के अधिकारियों को लगातार सातवें वेतनमान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाईं।

प्राध्यापक, वैज्ञानिक परिषद के पदाधिकारियों का आरोप है कि उन्हें सातवें वेतनमान ना लगने की वस्तु स्थिति को लगातार बताया गया। बावजूद इसके अभी तक कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों को सातवें वेतनमान से वंचित रखा गया है। जबकि दूसरी ओर अन्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को सातवें वेतनमान के अलावा उनकी एरियर्स की तीसरी किस्त भी प्रदान कर दी गई है। इससे नाराज कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वैज्ञानिक परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दोबारा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया एवं ज्ञापन दिया गया। 

आंदोलन की बना रहे रणनीति

सातवां वेतनमान न मिलने से दुखी विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एवं प्राध्यापकों द्वारा आगामी समय में एक बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। सरकार तक अपनी बात पहुंचाने कई सभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधापक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने का जल्दी है। हम इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे। 

इन्होंने जताई नाराजगी

केंद्रीय वैज्ञानिक-प्राध्यापक परिषद के अध्यक्ष डॉ. एसके पांडे, कोषाध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल, प्रचार सचिव डॉ. शेखर सिंह बघेल, क्षेत्रीय वैज्ञानिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. एमएल केवट, सचिव डॉ. अमित कुमार शर्मा, प्रचार सचिव डॉ. बीएस द्विवेदी, डॉ. अल्पना सिंह एवं विभागाध्यक्ष प्राध्यापक, वैज्ञानिक ने मांग पूरी न होने पर नाराजगी जताई है।