कृषि रसायनों का संतुलित एवं न्यूनतम उपयोग करें: राजा पंवार
बैतूल, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर एवं संतुलित पोषण हेतु जागरूकता अभियान की श्रृंखला में आज दिनांक 17 सितम्बर 2022 को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल बाजार, बैतूल में पोषण वाटिका महाअभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजा पंवार, माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, हंसराज धुर्वे, माननीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत, मती दुर्गावती वर्मा, माननीय अध्यक्षा नगर परिषद्, बैतूल बाजार, के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
इसे भी देखें-
शरबती गेहूं को मिलेगा जीआई टैग! बढ़ेगी किसानों की आय
इसे भी देखें
आज है विश्व बांस दिवस, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिन
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण थाली एवं संतुलित पोषण से युक्त खाद्य पदार्था की प्रदर्षनी लगाई गई। इसके साथ ही केन्द्र पर षिक्षण प्राप्त कर रही कृषि महाविद्यालय गंजबासोदा की 26 रावे छात्राओं द्वारा पोषण विषय पर मनमोहक एवं षिक्षाप्रद रंागोली, पोस्टर प्रदर्षन एवं एक लघु नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया तथा पोषण वाटिका जैविक पोषण वाटिका, बायोफोर्टिफाइड प्रजातियां एवं मोटे अनाज की उपयोगिता आदि विषयों पर संक्षिप्त एवं सारगर्मित जानकारी प्रदान की गई।
इसे भी देखें
जहां महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढता है, वहां सफलता निश्चित है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कार्यक्रम के आरंभ में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डाॅ. व्ही.के. वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आज के कार्यक्रम के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। विषिष्ट अतिथियों द्वारा आज के कार्यक्रम में भागीदारी के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र की अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया। राजा पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि में रसायनों के उपयोग को संतुलित एवं न्यूनतम स्तर पर ले जाए। साथ ही उन्होंने स्थानीय फसलें जैसे-कोदो, कुटकी, सांवा, ज्वार आदि को अपने खेत एवं भोजन की थाली में भी स्थान देने का आह्वान किया।
इसे भी देखें
चिरौंजी प्रोसेसिंग के जरिए सशक्त बनतीं तामियां की आदिवासी महिलाएं
इस अवसर पर अपरान्ह में कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ एवं पोषण विषय पर कृषकों को जागरूक करने हेतु एक कृषक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 381 कृषकों एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में केन्द्र के वैज्ञानिक आर.डी. बारपेटे ने कहा कि स्वस्थ मृदा से ही स्वस्थ फसल एवं लाभ संभव है।
इसे भी देखें
भारत की धरती पर चीतों की वापसी से जुड़ी जैव विविधता की टूटी कड़ी: प्रधानमंत्री
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत, माननीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं माननीय अध्यक्षा नगर परिषद् बैतूल बाजार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इफको द्वारा प्रदत्त पोषण वाटिका के बीजों का पैकेट, केन्द्र द्वारा तैयार मीठी नीम एवं सहजन के पौधों का वितरण एवं केन्द्र के प्रांगण में पौधरोपण का कार्य भी किया गया। इसके साथ ही केन्द्र पर पदस्थ खाद्य वैज्ञानिक डाॅ. मुरलीधर इंगले के निर्देषन में तैयार संतुलित आहार भी सभी विषिष्ठ मेहमानों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों को कराया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र पर पदस्थ सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही।