अच्छे और निश्चित रिटर्न के लिए 'ग्राम सुरक्षा योजना' में निवेश एक बेहतर विकल्प, जानें पूरी प्रक्रिया

अच्छे और निश्चित रिटर्न के लिए 'ग्राम सुरक्षा योजना' में निवेश एक बेहतर विकल्प, जानें पूरी प्रक्रिया

भोपाल, अच्छे और निश्चित रिटर्न के लिए 'पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में कम जोखिम में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। 19 से 55 वर्ष की आयु के लोग इस बीमा योजना को खरीद सकते हैं। इस योजना में बीमा राशि 10,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक है।

पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम

जो लोग बिना जोखिम लिए हुए अपने पैसों को निवेश करने के विकल्पों की तलाश करते हैं। आपको बता दें भारतीय पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी खास स्कीम है, जिसमें निवेश करने के बाद आप एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। इंडियन पोस्ट की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के बाद आप बिना किसी जोखिम लिए एक अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। भारत में कई लोग हैं जो ग्राम सुरक्षा  योजना  को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इसकी ख़ासियत।

कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है ग्राम सुरक्षा स्कीम 

ग्राम सुरक्षा स्कीम को कोई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है। इसकी आयु सीमा 19 से 55 वर्ष के बीच तय की गयी है। इस स्कीम के तहत आप 10,000 से लेकर 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इसका प्रीमियम आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक भर सकते हैं। वहीं प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी। 

ले सकते हैं लोन का भी लाभ

इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते हैं। हालांकि पॉलिसी को खरीदने के 4 साल बाद ही आप लोन ले सकते हैं। इस स्कीम के तहत यदि आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा।

वहीं अगर आप 58 साल के लिए इसे खरीदते हैं तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये मासिक अदा करनी होगी। इसके अलावा 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपये मिलेंगे।