शाजापुर में 398 शालाओं में हो रहा मां की बगिया का निर्माण

शाजापुर में 398 शालाओं में हो रहा मां की बगिया का निर्माण

अमजद खान
शाजापुर। जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को पका हुआ गर्म भोजन वितरण किया जा रहा हैं। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में किचन गार्डन (मां की बगिया) तैयार किया जा रहा हैं। जिसमें भोजन में प्रयुक्त होने वाली मौसमी सब्जियों को उगाया जायेगा। जिससे क्रियान्वयन एजेंसी को काफी लाभ हुआ हैं। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में जिले की चिन्हित 398 शालाओं में मनरेगा अभिसरण से मां की बगिया का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसमें से 58 किचन गार्डन कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। शेष कार्य भी प्रगतिरत हैं। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंध 470 आंगनवाडियों में मां की बगिया (किचन गार्डन) तैयार कराये जाने की योजना प्रस्तावित हैं। जिससे आंगनवाडियों के बच्चों को भी लाभ हो सकेगा ।

आर्थिक मदद भी होगी

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से संबंद्ध क्रियान्वयन एजेन सी को भोजन पकाने हेतु ताजी सब्जी उपलब्ध होगी, आर्थिक मदद भी होगी। शालाओं में किचनशेड से प्रतिदिन निकलने वाला अनुपयोगी पानी (ग्रेवाटर) को किचन गार्डन में उपयोग कराया जा रहा हैं, जिससे पानी का उचित उपयोग/प्रबंधन के प्रयास शालाओं में जारी हैं। मां की बगिया स्थापित किये जाने से शालाओं में अध्ययनरत बच्चों का बागवानी के प्रति प्रोत्साहित करना हैं साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी उद्देश्य हैं।