कृषि निदेशक, कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान ने केवीके टीकमगढ में ली बैठक
टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ में दिनांक 23 मई 2023 को डा. एस. आर. के. सिंह, निदेशक, कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-9, जबलपुर द्वारा केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार एवं अन्य कृषि वैज्ञानिको के साथ प्रदर्शन ईकाईयो, प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न फसलो को जिले में बढ़ावा देने एवं आगामी माह जून के मध्य में वृहत कृषि विज्ञान मेला का आयोजन को दृष्टिगत रखते हुयें बैठक ली गई। कृषि विज्ञान मेला मुख्य रूप से केन्द्रीय किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, भारत सरकार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होना है । इसके लिए विस्तृत चर्चा के साथ ही कृषि विज्ञान मेला हेतु स्थल का भी निरिक्षण किया गया ।
वैज्ञानिकों को दिया निर्देश
बैठक मे खरीफ 2023 की कार्ययोजना अनुसार कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुचारू रूप से सरलता एवं सफलता पूर्वक किस प्रकार से किया जाये, इसके विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ निदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी वैज्ञानिक पूर्व निर्धारित खरीफ 2023 के कार्ययोजना को ध्यान में रखते हुये जिले में कार्य करें। निदेशक द्वारा केन्द्र के विभिन्न प्रदर्शन ईकाईयों मुर्गी पालन, बकरी पालन, औषधीय गार्डन, हरी खादय, प्राकृतिक खेती ईकाई का भ्रमण किया गया । बैठक में मुख्य रूप से वैज्ञानिक डा. आर. के. प्रजापति, डा. एस. के. सिंह, डा. यू.एस. धाकड़, डा. आई. डी. सिंह, हंसनाथ खान एवं मनोहर चढ़ार उपस्थित रहे।