किसानों को बिना गारंटी 50 हजार का लोन दे रहा है PNB, जानिए कैसे मिलेगा

नई दिल्ली, किसानों के आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम फसलों पर सब्सिडी दी जा रही है। किसानों के लिए लोन की प्रकिया को भी आसान किया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से किसानों को 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।
इसे भी देखें
5जी सर्विस का इंतजार खत्म, 1 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
पंजाब नेशनल बैंक से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक से अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पीएनबी किसान तत्काल ऋण योजना के बारे में जानकारी दी है। इस योजना के तहत किसानों को 50,000 रुपये तक का अधिकतम लोन बिना किसी सुरक्षा गारंटी के दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों से न्यूनतम दस्तावेज मांगे जाएंगे।
इसे भी देखें
दिल्ली पहुंचे लालू यादव, कहा- हमारा लक्ष्य भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना
-किसान या फिर कृषि भूमि का किरायेदार होना बेहद जरूरी है।
-किसान या फिर किसान समूह, जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) है उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
-किसान के पिछले दो साल का बैंक रिकॉर्ड होना जरूरी है।
इसे भी देखें
आनंद संस्थान की अच्छी पहल, प्रदेश के 52 गांवों को बनाएगा आनंद ग्राम
कुछ गिरवी रखने की आवश्यता नहीं
इस लोन को लेने के लिए किसानों को कुछ गिरवी रखने की आवश्यता नहीं होगी। न ही किसी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज देना होगा। इसे चुकाने के लिए किसानों को 5 साल तक का वक्त दिया जाएगा। अगर आप भी इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पीएनबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।