मोटे अनाज को बढ़ावा देने सड़क पर उतरे कलेक्टर-विधायक, निकाली जागरूकता रैली 

मोटे अनाज को बढ़ावा देने सड़क पर उतरे कलेक्टर-विधायक, निकाली जागरूकता रैली 

धार, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के तहत धार में जिला स्तर पर लाल बाग परिसर से मिलेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विधायक नीना वर्मा , कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर विधायक वर्मा ने कहा कि मिलेट फसलों को बढ़ावा देने तथा जिले में ज्वार फसल को लगाने के लिए कृषक भाईयो को प्रेरित करें एवं श्री अन्न अंतर्गत आने वाली फसलों के महत्व को आम जन को बताएं । कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के कृषकों को पोषक तत्वों के भण्डार माने जाने वाले पोषक अनाज को खरीफ सीजन में अधिक से अधिक उगाये जाने की अपील की।

जीवन की मजबूती का आधार, रोज खाने ले कोदो कुटकी और ज्वार 
रैली शहर के लालबाग उद्यान से प्रारम्भ होकर मोहन टॉकिज रोड, एम.जी. रोड, राजवाडा, बोहरा बाखल, कृषि उपज मंडी, शनि गली व हटवाडा से होते हुये प्रारम्भिक स्थल पहुंची। रैली में प्रचार वाहन के माध्यम से मिलेट संबंधित नारों जैसे “जीवन की मजबूती का आधार, रोज खाने ले कोदो कुटकी और ज्वार “बाहर का खाना कर देगा बीमार ,श्री अन्न को बनाएं स्वस्थ जीवन का आहार इत्यादि से प्रचार किया गया। साथ ही मिलेट फसल की जानकारी एवं मिलेट फसलों से बनने वाले व्यंजन का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर शिवम प्रजापति साथ थे।

मिलेट फसलों को गति देने के लिये मिशन मोड में म.प्र. शासन 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मिलेट फसलों को गति देने के लिये मिशन मोड में लेकर म.प्र. शासन कार्य कर रही है। श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने के लिये प्रदेश में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिले के किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं संबद्ध विभाग अंतर्गत आने वाले समस्त विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों एवं प्रमुख चौराहों पर मिलेट बेनर पोस्टर का लगाये गये। साथ ही “मिलेट जागरूकता रैली’ का भी आयोजन किया गया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट