एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव में भाग लेने दिल्ली रवाना हुआ टीकमगढ़ के किसानों का दल

एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव में भाग लेने दिल्ली रवाना हुआ टीकमगढ़ के किसानों का दल

कृषि मेले में नई वैज्ञानिक तकनीकों का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा 

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ के डॉ. बी.एस. किरार प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के निर्देशन के अनुसार जिले के 60 प्रगतिशील कृषकों का चयन दिल्ली में होने जा रहे एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं पी.एम. किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेने जा रहे है । कृषकों के दल का नेतृत्व नोडल अधिकारी के रुप में डॉ. आर.के. प्रजापति एवं सह- नोडल अधिकारी जयपाल छिगारहा कर रहे हैं । आज 16 अक्टूबर 2022 को शाम 3:30 बजे डॉ. बी.एस. किरार द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर कृषि विज्ञान केंद्र से रवाना किया गया । प्रगतिशील किसानों का चयन जिले के विभिन्न ग्रामों का किया गया है । पी.एम. किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन एवं उद्बोधन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भारतीय कृषि अनुसंधान संसथान नई दिल्ली में करेंगे ।

17 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस कृषि मेले में नई वैज्ञानिक तकनीकों का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा साथ ही प्रधानमंत्री किसानों से सीधे संवाद भी करेंगे । मेले में प्रमुख आकर्षण का केंद्र जलवायु परिवर्तन से होने वाले कृषि में बदलाव हेतु खेती का मशीनीकरण कृषि सहयोगी क्षेत्र, कटाई उपरांत खादय प्रौद्योगिकी एवं मूल्य संवर्धन, कृषि आपूर्ति श्रृंखला एवं कृषि लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, कृषि अपशिष्ट प्रबंधन, हरित ऊर्जा तथा कृषि में ड्रोन तकनीकी आदि से देश के किसानों की प्रगति हेतु प्रदर्शनी प्रदर्शनी लगाई जाएगी  इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ एस.के. सिंह,  डॉ यू एस धाकड़, डॉ आई डी सिंह एवं हंसनाथ खान उपस्थित रहे । 

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट