छतरपुर में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के बीएससी कृषि फाइनल ईयर के 25 छात्र ले रहे प्रशिक्षण   

छतरपुर में कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के बीएससी कृषि फाइनल ईयर के 25 छात्र ले रहे प्रशिक्षण   

छतरपुर। ग्रामीण कृषि कार्य के अनुभव हेतु कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव जिला छतरपुर में रह रहे हैं। दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के प्राध्यापकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र नौगांव का भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम मेंं कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के अधिष्ठाता डा.ॅ डीएस तोमर सर ने छात्रों को अवगत कराया गया कि आप लोगों ने जो भी बीएससी डिग्री में ज्ञान प्राप्त किया है। उस ज्ञान को किसानों के बीच कैसे पहुंचना है और किसानों की समस्या को किस प्रकार से हल करना है विस्तार से बतलाया गया। डॉ. वीणापाणी श्रीवास्तव (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख) ने भी सभी छात्रों को बताया कि कॉलेज लाइफ में कैसे रहना है और कृषि को कैसे लाभ का धंधा बनाना है। डॉ. एस. पी सिंह ( कृषि महाविधालय टीकमगढ़ के रावे प्रभारी) सर ने सभी छात्रों को आवंटित ग्रामों मैं कृषकों के बीच रहकर किस प्रकार से कार्य करना है। विस्तार से अवगत कराया, डॉ. एम के नायक सर ने सभी छात्रों को कृषि के क्षेत्र में बढऩे वाले महत्व को विस्तार से बतलाया गया। डॉ. संदीप कुमार खरे  (वैज्ञानिक एलपीएम) सर ने भी सभी छात्रों  को अनुशासन में 6 माह किसानों के बीच रहकर किस प्रकार से कार्य करना है। विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा अतर सिंह ने भी सभी छात्रों को बताया कि मौसम का कृषि पर क्या-क्या प्रभाव पड़ता है, उसको विस्तार से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रक्रम में मंच का संचालन डॉ.कमलेश अहिरवार (वैज्ञानिक उद्यानिकी) के द्वारा किया गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के परिषर में प्रदर्शित नर्सरी इकाई एवं फल उद्यान इकाइयों का भ्रमण भी कराया गया। कार्यक्रम देवेन्द्र जाटव, अभिशेख पाटीदार, अंकित पाटीदार, हर्ष बघेल एवं अनिकेत शाक्य इत्यादि छात्रों ने भी अपने अनुभव व्यक्त किए। सभी छात्र 6 माह के लिए प्रायोगिक अनुभव (प्रशिक्षण) हेतु केन्द्र के अंर्तगत सिगरावन कला में, 13 छात्र एवं ठठेवरा मेंं 12 छात्र किसानो के बीच रहकर अपने बीएससी (कृषि) डिग्री में सीखे ज्ञान को किसानो को बता रहे हैं और साथ ही किसानो से भी रावे  छात्र  सीख रहें हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट