पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में बदलाव की तैयारी, खाते में आ सकते हैं 18-18 हजार रुपए
नई दिल्ली। पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही किसानों को मिलने वाली किश्त की राशि बढ़ सकती है। सरकार इस दिशा में तैयारी कर रही है। ऐसे में यह किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात साबित हो सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान बड़ा बयान दिया।
नया रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को एक साथ मिलेंगे ज्यादा पैसे
उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हर किसान के खाते में 18 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। ऐसे में कहा जा रहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। ऐसे में नया रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को एक साथ ज्यादा पैसे मिलेंगे। गृहमंत्री शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर यहां के किसानों को 12 हजार रुपए समेत इस साल के 6 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा, हम एक साथ 18 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि फिलहाल राज्य में एक भी किसान को स्कीम का लाभ नहीं मिलता है, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लागू नहीं होने दिया।
वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। भाजपा यहां काफी सक्रिय है और कई लुभावने वादे जनता से कर रही है। गौरतलब है कि राज्य में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां पर लगातार इसकी मांग उठ रही है। ऐसे में किसान स्कीम बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है। यहां करीब 69 लाख किसानों को 9 हजार 660 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है।