KVK टीकमगढ़ के मार्गदर्षन में वृक्षारोपण कार्यक्रम

KVK टीकमगढ़ के मार्गदर्षन में वृक्षारोपण कार्यक्रम

टीकमगढ़, कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ (म.प्र.) के द्वारा 28 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाला अंकुर अभियान अन्तर्गत केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. बी. एस. किरार के मार्गदर्षन में जिले के विभिन्न ग्रामो में वृक्षारोपण किया जा रहा है। दिनांक 03 अगस्त 2022 को ग्राम पराखास, अमरपुर एवं रमपुरा ग्राम में वैज्ञानिको एवं किसानो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें आम, नीम, सहजन एवं कटहल साथ ही साथ टमाटर, मिर्च, बैगन सब्जियों के पौध वितरित किये गये, इस अभियान के साथ किसानो को वायुदूत से भी जोड़ा गया। 
कार्यक्रम मे केन्द्र के वैज्ञानिक डा. एस. के. सिंह ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचना है तो अधिक से अधिक पौध रोपण करना होगा। वैज्ञानिक डा. एस. के. जाटव ने खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग नियंत्रण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दीए श्री जयपाल छिगारहा ने पोषण वाटिका के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की इस अवसर पर डा. आई. डी. सिंह, एवं मनोहर चढ़ार उपस्थित रहें।