एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव में एक राष्ट्र-एक खाद योजना का शुभारंभ
लहार (भिण्ड)। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन एवं एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे भारतवर्ष के 732 कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं विभिन्न जिलों से कृषकों द्वारा भाग लिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र लहार से भिण्ड जिले के 100 कृषकों का एक जत्था दो बसों के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भेजा गया है।
नई दिल्ली पूसा में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र पर भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त के माध्यम से 8 करोड़ कृषकों के खाते में 16000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 हजार एफ.पी.ओ. के गठन हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया और साथ ही इसमें मिलने वाली ग्रांट एवं सब्सिडी के बारे में बताया गया। इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए पूरे देश में एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है जिसके तहत एक राष्ट्र-एक खाद योजना को लांच किया गया है। योजना के अन्तर्गत पूरे देश में अब विभिनन कम्पनियों के खाद सिर्फ एक ही नाम भारत यूरिया, भारत डीएपी आदि उपलब्ध करायी जाएगी। जिससे किसानों के बीच विभिन्न कम्पनियों को लेकर पैदा भ्रम खत्म होगा तथा किसानों को सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त खाद मिल सकेगी। कार्यक्रम को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वाराा भी सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर केविके पर आयोजित सीधे प्रसारण के दौरान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. एस.पी.सिंह ने उपस्थित किसानों को एफ.पी.ओ. निर्माण से संबंधित आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह एफ.पी.ओ.निर्माण कर कृषक अपने स्थानीय उत्पादों का प्रसंस्करण एवं विपणन कर अपनी आय को दुगुनी कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने पर जोर देकर कहा कि इस प्रकार की खेती से प्राप्त उत्पादों के उपयोग से स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकता है।
किसानों को दिल्ली केन्द्र के वैज्ञानिक डा. अवधेश सिंह, डा. एन.एस.भदौरिया एवं दीपेन्द्र शर्मा लेकर गये हैं। केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक लहार के प्रतिनिधि के रुप में शिवसिंह कुशवाहा जी उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. संजय कुमार, डा. बी.पी.एस. रघुवंशी, वाय. सी. रिखाड़ी एवं निशांत प्रभाकर के साथ आत्मा, एफ.पी.ओ. के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
इसे भी देखें
शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा
- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2, टेलीग्राम, टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट