पीएम मोदी की अपील, हम सब मिलकर श्री अन्न को अपने जीवन का हिस्सा बनायें
नई दिल्ली, “श्री अन्न” को मोटा अनाज यानी मिलेट्स कहा जा रहा है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक बजट 2023-24 के अपने भाषण के दौरान श्री अन्न योजना का जिक्र किया था।
इसे भी देखें
मप्र सरकार गाय भैंस खरीदने पर देगी 90% राशि, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ
Good to read this! Let us all make Shree Ann a part of our lives. https://t.co/YC5h0o4Bez
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2023
श्री अन्न योजना से मिलेगा मोटे अनाज को बढ़ावा
श्री अन्न योजना की शुरुआत देश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के लिए श्री अन्न शब्द का इस्तेमाल किया था। यानी इस योजना के तहत सरकार की तरफ से मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन भी किए जाने की बात कही गई। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी “श्री अन्न” का जिक्र किया है।
इसे भी देखें
किसानों के लिए फायदे की स्कीम, 1500 रुपये निवेश पर 35 लाख का रिटर्न
पीएम मोदी ने की श्री अन्न को अपने जीवन का अंग बनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ज़रोधा (Zerodha) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कामथ के एक ट्वीट का उत्तर दिया है, जिसमें नितिन कामथ ने बताया है कि उन्होंने अपने भोजन में मोटे अनाजों को शामिल किया है।
इसे भी देखें
तकनीक से बना दी 'सुपर गाय', एक साल में देगी 18 टन दूध, जानिए कहां और कैसे बनाई
नितिन कामथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “हम घर पर गेहूं के आटे और डोसे के बैटर में बाजरा (रागी) डालते हैं। यह स्वस्थ और स्वादिष्ट है। हम में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि बाजरा भी धरती के लिए अच्छा है। क्योंकि इसमें बहुत कम पानी और कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है। जिस कारण सभी को बाजरे का परिचय देना चाहिए और उसके बारे में भी बात करनी चाहिए”।
नितिन कामथ के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “यह पढ़कर अच्छा लगा। आइये, हम सब मिलकर श्री अन्न को अपने जीवन का हिस्सा बनायें।”
इसे भी देखें
कम पानी में भी हो सकता है धान और गन्ना की फसल, जानिए कैसे!
अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023
संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 (International year of millet 2023) घोषित किया है। ऐसे में देशभर में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के समर्थन में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।