केन्द्रीय कृषि मंत्री से भेंट कर कमल पटेल ने व्यक्त किया आभार
भोपाल, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से नई दिल्ली में बुधवार को प्रदेश के किसान- कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने सौजन्य भेंट की। श्री पटेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर का मंडी में चना, मसूर और सरसों की एक दिन में 25 क्विंटल तक की सीमा को समाप्त करने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब किसान मंडी में एक दिन में अपनी ट्राली की क्षमता अनुसार उपज लेकर आ सकता है। इससे किसान को मंडी में अपनी उपज बेचने के लिये बार-बार नहीं आना पड़ेगा। किसान को इसका सीधा लाभ मिलेगा और समय के साथ डीजल का खर्च भी बचेगा। उन्होंने सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिये गये इस निर्णय के लिये प्रदेश के किसानों की ओर से केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर को धन्यवाद ज्ञापित किया।