बकरी पालन में कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
डॉ शशिकान्त सिंह
मीरजापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय-कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा-मीरजापुर मे दिनांक 6 अप्रैल 2023 को कौशल विकास प्रशिक्षण-बकरी पालन का शुभारंभ केन्द्र के अध्यक्ष प्रो श्रीराम सिंह ने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ किया। यह कार्यक्रम आगमी दिनांक 13 अप्रैल 2023 तक चलेगा। कार्यक्रम मे जनपद मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रो से 25 युवक/युवतियां भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र मे केन्द्र के वरिष्ठ प्रोफेसर गुरू प्रसाद सिंह, संत प्रसाद, एसोसिएट प्रोफेसर सुनील कुमार गोयल और इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ एस एन सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद प्रशिक्षार्थी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से बकरी पालन इकाई स्थापित करके अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। बकरी पालन इकाई कम लागत मे अधिक आमदनी पाने का एक उत्तम साधन है।