18 को कूनों में आएंगे 12 चीते, चार सदस्यीय दल अफ्रीका रवाना
श्योपुर, दक्षिण अफ्रीका से 12 चीता 18 फरवरी को भारत आ जाएंगे। इन्हें लेने के लिए आइजी एनटीसीए अमित मलिक के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय दल दिल्ली से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गया है। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद दल सदस्य फिंडा और रुइबर्ग क्षेत्र में क्वारंटीन कर रखे गए चीतों को देखेगा और जरूरी परीक्षण कराएगा। इसके बाद इनको लाने की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेगा। जिसमें इनको क्वारंटीन बाड़ों से कैज आदि में बंद कर एयरपोर्ट तक पहुंचाना शामिल है।
इसे भी देखें
कम पानी में भी हो सकता है धान और गन्ना की फसल, जानिए कैसे!
18 को सुबह 10-11 बजे तक चीता कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे
बताया गया है कि 17 फरवरी की शाम को चीतों के लेकर विशेष प्लेन भारत के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 10-11 बजे तक चीता कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे। ऐसी उम्मीद है कि कूनों पार्क में इन चीतों को क्वारंटीन बाड़ों में रिलीज करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वनमंत्री भूपेंद्र यादव के साथ ही वन मंत्री मप्र शासन विजय शाह भी यहां आएंगे। चीतों को कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को करीब 11-12 बजे के आसपास रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 7 नर और 5 मादा चीतों को यहां लाया जा रहा है, वह दक्षिण अफ्रीका के बाड़ों में करीब 7 माह से क्वारंटीन है।
इसे भी देखें
घर में लगाएं ये पौधे, सकारात्मक ऊर्जा के साथ आयेगी आर्थिक सम्पन्नता, जानिए इन पौधों के बारे में
14 को तय होगा चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का दिन
कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को 12 और चीता आ जाएंगे। ऐसे में कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से नर चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय 14 फरवरी को चीता टास्क फोर्स की बैठक में होगा। माना जा रहा है कि सीएम के फरवरी में चीतों को खुले जंगल में छोड़ने के निर्णय फलस्वरूप 8 चीतों में से दो नर भाई या फिर ओबान को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय इस बैठक में हो जाएगा। यह भी संभव है कि 18 फरवरी को ही इनमें से किसी एक चीता को खुले जंगल में छोड़ दिया जाए, या फिर फरवरी के बिल्कुल आखरी दिनो में उसको खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया जाए।
इसे भी देखें
तकनीक से बना दी 'सुपर गाय', एक साल में देगी 18 टन दूध, जानिए कहां और कैसे बनाई
शिकार के लिए बाडों में छोडे जाएंगे शाकाहारी जीव
18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते आएंगे। इन चीतों को फिलहाल क्वारंटीन बाडों में रखा जाएगा। क्वारंटीन बाडे बनकर तैयार है। क्वारंटीन के दौरान इन चीतों की शिकार की आदत बनी रहे, इसके लिए उनके बाड़े में शाकाहारी जीव छोड़े जाएंगे। इससे उनकी शारीरिक स्फूर्ति भी बनी रहेगी और उन्हें किसी प्रकार का नुकसान पहुंचने की गुंजाइश भी कम रहेगी।
इसे भी देखें
लहरी बाई, मोटे अनाज के अनमोल खजाने की मालकिन, जिनके पीएम मोदी भी हुए मुरीद
ग्रीन शीट से ढका जाएगा बाडा
बताया गया है कि जंगल से पार्क पहुंचने वाले चीतों को देखने के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना है। लिहाजा, चीतों के बाड़े को ग्रीन शीट से ढंका जाएगा, ताकि इंसानों की आवाजाही व शोर से चीतों पर कोई प्रभाव न पड़े। वाहन के टायर और लोगों के पैदल चलने से कोई जीवाणु प्रवेश न कर सके, इसके लिए जमीन में चूना मिला पानी भरा जाएगा।
इसे भी देखें
Gobarabardhan Scheme: अब गोबर से भी होगी कमाई, गांवों की बदलेगी तकदीर, जानिए कैसे?
कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को चीता आ जाएंगे। अभी तक तो यही कार्यक्रम हैं और इसकी तैयारियां चल रही है। लेकिन इन चीतों को रिलीज करने के लिए कौन-कौन आएंगे इसकी जानकारी नहीं है।
पीके वर्मा, डीएफओ, कूनो श्योपुर