सिन्धिया से मुलाकात कर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्गो सुविधा पर की चर्चा

सिन्धिया से मुलाकात कर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्गो सुविधा पर की चर्चा

भोपाल। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश के किसानों को उनके उत्पादों का अधिकतम लाभ दिलाने के लिये जल्द ही कार्गो सुविधा उपलब्ध कराये जाने संबंधी चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि प्रथम चरण में भोपाल में साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से 29 हजार 200 मीट्रिक टन, इंदौर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 70 हजार मीट्रिक टन क्षमता के पैक हाउस और ग्वालियर में 500 करोड़ रूपये और जबलपुर 400 करोड़ रूपये की लागत राशि से टर्मिनलों के निर्माण का कार्य जारी है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही सभी कार्य समयावधि में पूर्ण कर लिये जायेंगे। किसानों को अपने उत्पाद देश-प्रदेश में अन्य स्थानों पर भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार होगी। मुलाकात के दौरान सांसद श्री दुर्गादास उइके भी मौजूद थे।