देशभर में धूम मचाएगा सीहोरी अमरूद, 2 हजार एकड में बाग लगाने की तैयारी
अमरूद की खेती के लिए एक एकड़ पर किसान को 1.80 लाख रुपये देगी
सीहोर। सीहोर का शरबती गेहूं दुनिया में मशहूर है, अब सीहोर का अमरूद भी देशभर में धूम मचाने को तैयार है। सीहोर के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए सरकार सीहोर में प्रयोग कर रही है। गेहूं, सोयाबीन और चने के साथ जिले में 50 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार एकड़ में अमरूद का बगीचा लगाने की कार्ययोजना बनाई है।
किसानों के चयन की प्रक्रिया जारी
जिले की 200 पंचायत को 16 क्लस्टर में बांटकर अमरूद की खेती के लिए किसानों का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत से 10 किसानों को क्लस्टर में लिया जाएगा। किसानों को अमरूद की खेती के लिए सरकार एक एकड़ पर 1.80 लाख रुपये देगी, साथ ही फसल को बेचने के लिए सरकार मार्केटिंग भी करेगी।
बेचने के लिए कंपनियों से अनुबंध करेगा जिला प्रशासन
फसलों का किसानों को अच्छा भाव मिले, इसके लिए जिला प्रशासन कंपनियों से अनुबंध करेगा। पहले साल में 2000 एकड़ में 4.15 लाख अमरूद के पौधे लगाएगा। हितग्राही के रूप में जिले से 1700 किसानों का चयन किया जा रहा है।
किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे
जिले के किसान अभी एक साल में सिर्फ दो फसल गेहूं और चने की लेते हैं। अब जिले में क्लस्टर बनाकर अमरूद के बगीचे लगाने की कार्ययोजना पर काम चल रहा है। इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और परंपरागत खेती से हटकर नया करने का मौका मिलेगा।
बेचने के लिए सरकार करेगी मार्केटिंग
इस प्रोजेक्ट में किसानों को फसल बेचने में खुद से मशक्कत नहीं करनी होगी, सरकार इन अमरूदों को बेचने के लिए खुद मार्केटिंग करेगी। प्रोजेक्ट में जिले की 200 पंचायतों में 16 क्लस्टर से किसान जुड़ रहे हैं।
जुलाई में तैयार हो जाएगा बगीचा
जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि 15 से 30 जुलाई तक बगीचा तैयार किया जाएगा। इसी दौरान पौधरोपण भी हो जाएगा। इससे पहले उद्यानिकी विभाग किसानों को इस खेती की ट्रेनिंग देगा। अच्छी किस्म के भी पौधे देगा।