फिर बदला मौसम का मिजाज, 16 जिलों में हो सकती है तेज बारिश

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान में बन रहे प्रेरित चक्रवात के कारण आज फिर शहर में फिर हल्के बादल छा सकते हैं, साथ ही बूंदाबांदी, बौछारों जैसी स्थिति भी बन सकती है।
सूखे फूलों का ऐसे करें उपयोग, लाखों में होगी कमाई
बुधवार के बाद बादल साफ होंगे और तापमान में गिरावट का दौर आएगा, लेकिन 2 फरवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। आज हल्के बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। 1 फरवरी से बादल साफ होंगे व मौसम शुष्क होने के साथ तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन 2 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, हालांकि इसका कितना असर रहेगा, इस संबंध में इस समय कुछ नहीं कह सकते।
Read Also: पौधों का एक ऐसा बिजनेस जिसे 5 हज़ार से शुरू कर लाखों में कर सकते हैं कमाई
11 दिन बनी थी कोल्ड डे की स्थिति
वहीं शहर में सर्दी का सीजन 1 फरवरी को समाप्त होने वाला है। इस साल सर्दी असमान हवा के पेटर्न और कमजोर विक्षोभ के कारण रंग नहीं जमा सकी। पिछले साल पूरे सीजन में 11 दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी थी। वहीं इस साल मात्र तीन दिन सामान्य कोल्ड डे में सीजन बीत गया। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। एक प्रेरित चक्रवात दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है।
Read Also: घर से करें फ्रोजन मटर के बिजनेस की शुरुआत, लाखों में होगी कमाई
इसके बाद 2 फरवरी से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा। यह दोनों आगामी फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम का मिजाज बिगाड़ सकते हैं। तापमान में गिरावट और बारिश होने से सर्दी का सीजन थोड़ा लंबा चलेगा। दिसंबर में तापमान में ज्यादा अंतर रहने से गर्मी का अहसास होते रहा। आखिरी सप्ताह में तापमान गिरा था।