निकरा परियोजना अंतर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रतलाम, कृषि विज्ञान केंद्र जावरा (रतलाम) द्वारा निकरा परियोजना अंतर्गत दिनांक 14.09.2021 को पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम सबलगढ़, तहसील पिपलौदा, जिला रतलाम में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री विजय चौरसिया, उपसंचालक कृषि, जिला रतलाम द्वारा किया गया। इन्होंने अपने उद्बोधन मे पशु स्वास्थ्य शिविर की महत्ता के बारें में प्रकाश डालते हुए उपस्थित कृषको/ गौ-पालको को संबोधित किया। । कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. सर्वेश त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने पशुओ के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी कृषको/गौ-पालको को प्रदान की ।
सभी पशुपालको को जिसमें गाय, भैंस, एवं बकरी आदि लगभग 250 पशुओ को डॉ. सुशील कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पशु पालन) एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष अहिरवार एवं उनकी टीम द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करके उनका उपचार किया गया । उपचार के साथ - साथ पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। जिससे इन्हें आने वाले संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकें । निकरा को.-पी.आई. डॉ. जी.पी. तिवारी द्वारा कृषको को उनके पशुओं हेतु दवाईयों के वितरण में सहयोग किया गया ।
डॉ. रोहताष सिंह भदौरिया, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) ने उपस्थित कृषको को बागवानी फसल उत्पादन में पोषक तत्वों की महत्ता के बारें में जानकारी प्रदान की । डॉ. योगेश कुमार साहू, यंग प्रोफेशनल - ।।, निकरा परियोजना द्वारा सभी कृषको का पंजीयन किया गया। पशु स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के दौरान ग्राम के सरपंच श्री पीरूलाल खराड़ी जी उपस्थित थे । उक्त शिविर में लगभग 63 कृषक/गौ-पालक अपने पशुओ के साथ उपस्थित रहें । पशु स्वास्थ्य शिविर के समापन उपंरात वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा उपसंचालक कृषि महोदय द्वारा क्लस्टर प्रक्षेत्र परीक्षण प्लाट /अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (तिलहन) के प्रर्दशन प्लाटों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सोयाबीन प्रजाति जे.एस. - 2034 लगी हुई थी, साथ ही निकरा परियोजना में चल रही गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया ।