खरीफ फसलों पर मोदी सरकार ने बढ़ाई MSP, जानिए कितना होगा फायदा
नई दिल्ली, देश में दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार ने दोनों के MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 452 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धान पर MSP में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके बाद 1868 रुपये प्रति क्विंटल से धान अब 1940 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में धान का समर्थन मूल्य 72 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया। 2021-22 के दौरान इसका एमएसपी अब 1940 रुपये प्रति क्विंटल होगा। बैठक में दलहन, तिलहन और अनाजों के एमएसपी में खासी बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा एमएसपी तिल का बढ़ाया गया है। तिल के एमएसपी में 452 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
कृषि मंत्री ने कहा कि विगत 7 वर्षों में किसान के पक्ष में बड़े निर्णय हुए हैं ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके और उनमें ख़ुशहाली आ सके। एमएसपी 2018 से लागत पर 50% मुनाफ़ा जोड़कर घोषित की जाती है। उन्होंने कहा कि जारी खरीफ विपणन मौसम (KMS) 2020-21 (6 जून 2021 तक) हेतु, पिछले साल के 736.36 LMT की तुलना में, MSP पर 813.11 LMT से अधिक धान की खरीद की गई, जिससे कि जारी KMS के लिए 120 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है।
नरेन्द्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के क्षेत्र एक के बाद एक निर्णय लिए गए, जिससे किसान की आय बढ़े। खेती फायदे का सौदा हो इसके लिए काम किया गया। किसानों को खरीफ़ सीजन के लिए एमएसपी का फैसला लिया गया है। धान, बाजरा और अरहर की MSP में बढ़ोतरी की गई।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले दिन जब रिफॉर्म के बारे में बात हुई थी तो एमएसपी को लेकर बहुत बात हुई थी। उस वक्त भी हमने कहा था MSP है और आने वाले समय में भी जारी रहेगी. इसलिए सरकार MSP का एलान कर रही है।
मोटे अनाजों के एमएसपी में बढ़ोतरी
कपास के मीडियम स्टेपल का एमएसपी 211 रुपये बढ़ा कर 5,726 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
लॉन्ग स्टेपल कपास का एमएसपी 200 रुपये बढ़ा कर 6025 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
मोटे अनाजों में
ज्वार का एमएसपी 118 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है। अब इसका एमएसपी 2620 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
बाजरा का एमएसपी 100 रुपये बढ़ 2250 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
रागी का एमएसपी 82 रुपये बढ़ कर 3,377 रुपये हो गया है। पिछले साल इसकी कमत 3,295 रुपये प्रति क्विंटल थी।
मक्के के एमएसपी में मात्र 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 1850 रुपये प्रति क्विंटल है।
दलहन और तिलहन को मिली तवज्जो
अरहर दाल के एमएसपी में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अरहर दाल का एमएसपी अब 6300 रुपये प्रति क्विंटल है।
उड़द दाल एमएसपी भी बढ़ कर अब 6300 रुपये प्रति क्विटल हो गया है।
मूंग दाल का एमएसपी बढ़ा कर 7275 रुपये प्रति क्विंट किया गया है. पिछले साल यह 7196 रुपये प्रति क्विंटल था।
तिलहन
तिल के एमएसपी में सबसे ज्यादा 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब तिल का एमएसपी 7,307 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
मूंगफली का एमएसपी 275 रुपये बढ़ा है और 5550 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।
सूरजमूखी का एमएसपी 130 रुपये बढ़ा कर 6015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।