पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे ?

भोपाल, केंद्र सरकार की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए काफी लाभदायी साबित हो सकती है। इस योजना से किसान खेती के साथ पशुपालन भी करके आराम से लाभ कमा सकता है। और आत्मनिर्भर बन सकता है। इस योजना के तहत पशुपालक किसानों को बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख से लेकर 3 लाख तक का लोन मिलता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर।

इसे भी देखें

गौ पालकों को पुरस्कार देगी मप्र सरकार, 11 हजार से 2 लाख रूपये तक होगी इनाम की राशि  

समय से भुगतान पर 3 प्रतिशत की छूट 
पशु किसान क्रेडिट कार्ड से लोन का 7 प्रतिशत ब्याज दर पर भुगतान करना होता है। किसान अगर सही समय पर लोन चुका देता है तो सरकार ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छूट देती है। इस हिसाब से किसान को इस लोन का वापस भुगतान सिर्फ 4 प्रतिशत के ब्याज दर पर करना पड़ता है। किसानों को यह लोन 5 साल के अंदर लौटाना होता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर।

इसे भी देखें

कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी दे रही है मप्र सरकार, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

पशुओं के लिए आवास या चारागाह बना भी सकते हैं 
किसानों के लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की है। जिस योजना के तहत किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है। इस कार्ड की मदद से पशु खरीदने के लिए कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। इस योजना का लाभ वो किसान भी ले सकते हैं जिनके पास खुद की जमीन है जिसमें वो पशुओं के लिए आवास या चारागाह बनाना चाहते हैं। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर।

इसे भी देखें

हरी खाद: नष्ट होती मिट्टी की उपजाऊ क्षमता रोकने के लिए जरूरी, जानिए हरी खाद के लाभ

किस पशु के लिए कितना मिलता है लोन
क्रेडिट कार्ड के जरिए गाय खरीदने पर किसानों को 40,783 रुपये, भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये, सूअर खरीदने पर 16,237 रुपये, भेड़/बकरी खरीदने पर 4,063 रुपये और मुर्गी खरीदने के लिए 720 प्रति यूनिट का लोन किसानों को दिया जाता है।

इसे भी देखें

8000 हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की राशि

किसान पशु क्रेडिट कार्ड 
अगर किसान पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले किसानों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल नंबर, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है। आवेदन फॉर्म का सत्यापन होने के एक महीने बाद किसानों को बैंक पशु क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को बना सकती है आत्मनिर्भर।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट